ETV Bharat / state

नई दिल्ली: रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हुए ये तीन महान वैज्ञानिक

author img

By

Published : Oct 9, 2019, 8:58 PM IST

भौतिक विज्ञान और मेडिसिन में 2019 नोबेल पुरस्कार मिलने के बाद बुधवार को रसायन विज्ञान में तीन वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया. इसमें यूएस, ब्रिटेन और जापान के वैज्ञानिक शामिल हैं. बता दें कि 'लिथियम-आयन बैटरी' के विकास के लिए इन वैज्ञानिकों को ये सम्मान दिया गया.

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हुए तीन महान वैज्ञानिक.

नई दिल्ली: जॉन बी गुडएनफ (John Goodenough), स्टेनली व्हिटिंगम (Stanley Whittingham) और अकीरा योशिनो (Akira Yoshino) को रसायन विज्ञान में 2019 नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बता दें कि तीनों वैज्ञानिकों को 'लिथियम-आयन बैटरी' (lithium-ion batteries) के विकास के लिए ये सम्मान दिया गया.

यूएस के जॉन बी गुडएनफ (John Goodenough), ब्रिटेन के स्टेनली व्हिटिंगम (Stanley Whittingham) और जापान के अकीरा योशिनो (Akira Yoshino) आज 2019 नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस बात की जानकारी रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने साझा की. इस संबंध में जूरी ने बताया कि हल्के भार और इस रिचार्जेबल बैटरी का उपयोग अब मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप और सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में किया जा सकेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि ये बैटरी सौर और पवन ऊर्जा को भी स्टोर कर सकता है.

ये भी पढ़ें : जेम्स पीबल, मिशेल मेयर और डिडियर क्विलोज को भौतिक विज्ञान का नोबेल पुरस्कार
गौरतलब है कि इसके पहले जेम्स पीबल (James Peebles), मिशेल मेयर (Michel Mayor) और डिडियर क्विलोज (Didier Queloz) को भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार दिया गया था. 2019 के इस नोबेल का आधा हिस्सा जेम्स पीबल को, जबकि पुरस्कार का बाकी भाग मिशेल और डिडियर को संयुक्त रूप से दिया गया.

यह भी पढ़ें: पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: धरने पर बैठे तेज बहादुर यादव समेत 40 लोगों को भेजा गया जेल
नोबेल मिलने के बाद जेम्स पीबल (James Peebles) ने विज्ञान पढ़ने वाले युवाओं को सलाह दी. उन्होंने कहा कि 'आपको इसे विज्ञान के प्रेम के लिए करना चाहिए. आपको विज्ञान में प्रवेश करना चाहिए, क्योंकि आप इससे मोहित हैं. 'वहीं इसके पहले सोमवार को साल 2019 में मेडिसिन का नोबेल ग्रेग एल सीमेंजा (Gregg. L Semenza), सर पीटर जे रैटक्लिफी (Sir Oeter J. Ratcliffe) और विलियम जी काएलिन जूनियर (William G. Kaelin Jr) को दिया गया.

नई दिल्ली: जॉन बी गुडएनफ (John Goodenough), स्टेनली व्हिटिंगम (Stanley Whittingham) और अकीरा योशिनो (Akira Yoshino) को रसायन विज्ञान में 2019 नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बता दें कि तीनों वैज्ञानिकों को 'लिथियम-आयन बैटरी' (lithium-ion batteries) के विकास के लिए ये सम्मान दिया गया.

यूएस के जॉन बी गुडएनफ (John Goodenough), ब्रिटेन के स्टेनली व्हिटिंगम (Stanley Whittingham) और जापान के अकीरा योशिनो (Akira Yoshino) आज 2019 नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस बात की जानकारी रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने साझा की. इस संबंध में जूरी ने बताया कि हल्के भार और इस रिचार्जेबल बैटरी का उपयोग अब मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप और सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में किया जा सकेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि ये बैटरी सौर और पवन ऊर्जा को भी स्टोर कर सकता है.

ये भी पढ़ें : जेम्स पीबल, मिशेल मेयर और डिडियर क्विलोज को भौतिक विज्ञान का नोबेल पुरस्कार
गौरतलब है कि इसके पहले जेम्स पीबल (James Peebles), मिशेल मेयर (Michel Mayor) और डिडियर क्विलोज (Didier Queloz) को भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार दिया गया था. 2019 के इस नोबेल का आधा हिस्सा जेम्स पीबल को, जबकि पुरस्कार का बाकी भाग मिशेल और डिडियर को संयुक्त रूप से दिया गया.

यह भी पढ़ें: पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: धरने पर बैठे तेज बहादुर यादव समेत 40 लोगों को भेजा गया जेल
नोबेल मिलने के बाद जेम्स पीबल (James Peebles) ने विज्ञान पढ़ने वाले युवाओं को सलाह दी. उन्होंने कहा कि 'आपको इसे विज्ञान के प्रेम के लिए करना चाहिए. आपको विज्ञान में प्रवेश करना चाहिए, क्योंकि आप इससे मोहित हैं. 'वहीं इसके पहले सोमवार को साल 2019 में मेडिसिन का नोबेल ग्रेग एल सीमेंजा (Gregg. L Semenza), सर पीटर जे रैटक्लिफी (Sir Oeter J. Ratcliffe) और विलियम जी काएलिन जूनियर (William G. Kaelin Jr) को दिया गया.

ZCZC
URG GEN INT
.STOCKHOLM FGN25
NOBEL-CHEMISTRY
Trio win Nobel Chemistry Prize for developing lithium-ion battery
         Stockholm, Oct 9 (AFP) John Goodenough of the US, Britain's Stanley Whittingham and Japan's Akira Yoshino on Wednesday won the Nobel Chemistry Prize for the development of lithium-ion batteries, the Royal Swedish Academy of Sciences said.
         "This lightweight, rechargeable and powerful battery is now used in everything from mobile phones to laptops and electric vehicles...(and) can also store significant amounts of energy from solar and wind power, making possible a fossil fuel-free society," the jury said. (AFP)
ZH
ZH
10091532
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.