ETV Bharat / state

हाइजैक बस के संचालक का बयान, कहा- बस पर नहीं है फाइनेंस कंपनी का बकाया - gwalior news in hindi

गुरुग्राम से ग्वालियर आ रही कल्पना एजेंसी की बस को आगरा में कुछ बदमाशों ने हाईजैक कर लिया था. इस बस में 34 यात्री सवार थे. बस संचालक का कहना है कि बस पर किसी भी फाइनेंस कंपनी का पैसा उधार नहीं था.

हाइजैक हुई बस के संचालक का बयान.
हाइजैक हुई बस के संचालक का बयान.
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 5:22 PM IST

ग्वालियर: बीती रात गुड़गांव से ग्वालियर आ रही बस को अज्ञात बदमाशों ने हाईजैक कर लिया था. बस चालक और उप चालक को उतारकर बदमाश इस बस को लेकर 34 सवारियों के साथ रवाना हो गए. ये बस ग्वालियर की कल्पना एजेंसी की बताई जा रही है, जो गुरुग्राम से ग्वालियर के लिए आ रही थी.

हाइजैक हुई बस के संचालक का बयान.

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया था. इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी तो उन्होंने बस की तलाश शुरू कर दी. घटना के ठीक 10 घंटे बाद पुलिस को जानकारी मिली ये बस झांसी पहुंच चुकी है, जिसमें सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन अज्ञात बदमाश क्या फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी थे या उनकी कोई दूसरी मंशा थी.

ग्वालियर में हाईजैक हुई बस के मालिक की बीती मंगलवार को ही कोरोना से मौत हो गई है. परिवार के बाकी सदस्य अभी अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन दूसरे बस संचालक का कहना है के हाईजैक हुई बस पर कोई फाइनेंस का पैसा नहीं है. फिलहाल पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि अज्ञात बदमाश कौन थे और इनकी क्या मंशा थी ?

ग्वालियर: बीती रात गुड़गांव से ग्वालियर आ रही बस को अज्ञात बदमाशों ने हाईजैक कर लिया था. बस चालक और उप चालक को उतारकर बदमाश इस बस को लेकर 34 सवारियों के साथ रवाना हो गए. ये बस ग्वालियर की कल्पना एजेंसी की बताई जा रही है, जो गुरुग्राम से ग्वालियर के लिए आ रही थी.

हाइजैक हुई बस के संचालक का बयान.

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया था. इस बात की जानकारी जब पुलिस को लगी तो उन्होंने बस की तलाश शुरू कर दी. घटना के ठीक 10 घंटे बाद पुलिस को जानकारी मिली ये बस झांसी पहुंच चुकी है, जिसमें सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन अज्ञात बदमाश क्या फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी थे या उनकी कोई दूसरी मंशा थी.

ग्वालियर में हाईजैक हुई बस के मालिक की बीती मंगलवार को ही कोरोना से मौत हो गई है. परिवार के बाकी सदस्य अभी अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन दूसरे बस संचालक का कहना है के हाईजैक हुई बस पर कोई फाइनेंस का पैसा नहीं है. फिलहाल पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि अज्ञात बदमाश कौन थे और इनकी क्या मंशा थी ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.