लखनऊ: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है, जिससे लोग काफी परेशान है. इससे निपटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार तमाम उपाय कर रही है, लेकिन अभी भी राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से निपटने में लापरवाही बरती जा रही है.
प्रशासन ने ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोई सुविधा का इंतजाम नहीं किया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं इनमें कोरोना वायरस के फैलने की संभावना भी बढ़ गई है.
रेलवे अभी भी कोरोना वायरस पर गंभीर नहीं है. ईटीवी भारत संवाददाता ने चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तो स्टेशन पर यात्रियों के लिए न ही कोई मास्क उपलब्ध थे और न ही वायरस से निपटने के लिए कोई सुविधा.
यात्रियों ने बताया कि रेल मंत्रालय यात्रियों के साथ खिलवाड़ कर रहा है. दुनिया भर में कोरोना वायरस ने हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, लेकिन रेल मंत्रालय की आंखें नहीं खुल रही है. स्टेशन पर किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दिखाई दे रही है.
इसे भी पढ़ें- CAA हिंसा: 13 हिंसक प्रदर्शनकारियों को जारी की गयी आरसी
हमने लोगों को मास्क वितरित किए हैं. अभी सब खत्म हो गए हैं. पानी की व्यवस्था की गई थी, लेकिन यात्रियों ने पानी खत्म कर दिया है. साबुन और डिटर्जेंट पाउडर की व्यवस्था नहीं हो पाई है, जिसका इंतजाम किया जाएगा.
-डॉ. संजय कुमार, इंचार्ज, कोरोना हेल्प डेस्क