ETV Bharat / state

लुलु मॉल के गार्ड ने दी थी नमाज पढ़ने की सहमति, नहीं रची गई थी कोई साजिश

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 9:24 PM IST

लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ने और हनुमान चालीसा का पाठ करने के मामले पर बवाल जारी है. मॉल में नमाज पढ़ने वाले 4 लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. मॉल के अंदर नमाज पढ़ने पर हुए बवाल के पीछे रची गई साजिश की अटकलों पर आज विराम लग गया, रिपोर्ट पढ़िए...

लुलु मॉल, लखनऊ
लुलु मॉल, लखनऊ

लखनऊ : मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद लगातार बवाल जारी है. इस मामले को हिंदूवादी संगठनों ने बड़ा मुद्दा बना लिया है. नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद कई हिंदूवादी संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई थी और प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद मॉल के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ करने का वीडियो भी वायरल हुआ था, तब यह मामला और तूल पकड़ने लगा. लुलु मॉल पर लगातार हो रहे बवाल के बीच प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ में भी राजनीति करने वालों के खिलाफ सख्त रुख कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. मंगलवार को पुलिस ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कई हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया था कि मॉल के अंदर नमाज पढ़ने के पीछे बड़ी साजिश रची गई है.

अब इस मामले में साजिश बाली अटकलों पर पुलिस प्रशासन ने नकार दिया है. एडीसीपी साउथ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि असर की नमाज का समय हो गया था. इसलिए मॉल में जगह ढूंढकर वह दूसरी मंजिल पर नमाज पढ़ने चले गए. सुरक्षा कर्मियों ने रोका, तो युवकों ने उनसे अनुरोध(Request) की थी. कई बार अनुरोध करने के बाद मॉल के गार्ड ने नमाज पढ़ने की इजाजत दी थी. नमाज के बाद सभी लोग ऑटो से वापस चले गए. गिरफ्तार किए गए युवकों ने बताया कि उन्हें नहीं पता था, कि नमाज को लेकर इतना बड़ा विवाद हो जाएगा.

गिरफ्तार किए गए आरोपी भेजे गए जेल, न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया
बिना अनुमति के लुलु मॉल में नमाज पढ़कर धार्मिक माहौल खराब करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए मो. लुकमान समेत 4 अभियुक्तों को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने आगामी 1 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. कोर्ट के समक्ष अभियोजन पक्ष ने सहायक अभियोजन अधिकारी सोनू सिंह राठौर ने कोर्ट से अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने का अनुरोध किया था.

अभियोजन पक्ष ने अपील की थी, कि इस प्रकरण की रिपोर्ट लुलु मॉल के पीआर मैनेजर सिबतैन हुसैन ने गत 14 जुलाई को थाना सुशांत गोल्फ सिटी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि 12 जुलाई को लुलु मॉल परिसर में अज्ञात लोगों द्वारा मॉल प्रबंधन की अनुमति व जानकारी के बिना धार्मिक कार्रवाई की गई है. कहा गया है कि लू-लू मॉल प्रबंधन किसी प्रकार का संगठित कार्य करने की अनुमति नहीं देता है. रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था.

मामले के तूल पकड़ने के बाद विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी मोहम्मद लुकमान, मोहम्मद नुमान, मोहम्मद आतिफ खान एवं मोहम्मद रेहान को गिरफ्तार कर धारा 153 ए(1), 341, 505 व 295A भारतीय दंड संहिता के आरोप में गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अदालत के समक्ष किसी भी अभियुक्त की ओर से जमानत प्रार्थना पत्र नहीं पेश किया गया है.

ये है मामला :
लखनऊ के लुलु मॉल का 11 जुलाई को सीएम योगी ने उद्घाटन किया था. इस मॉल के अंदर 13 जुलाई को कुछ लोगों द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा संगठन सहित कई हिंदू संगठनों ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई थी. मॉल में नमाज अदा के मामले को हिंदू संगठनों ने बड़ा मुद्दा बना लिया. मामला बिगड़ता देख मॉल प्रशासन ने नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में अभी तक बवाल जारी है.

बता दें कि इससे पहले भी हिंदू महासभा के लोगों ने लुलु मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने शुक्रवार की शाम 6 बजे मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने की घोषणा की थी. हालांकि उन्हें पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर दिया था, लेकिन बिना इजाजत मॉल में धार्मिक कार्य करने पहुंचे 3 हिंदू व 1 मुस्लिम व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

सीएम योगी ने दिखाई है सख्ती :
लुलु मॉल में नमाज पढ़ने व हनुमान चालीसा का पाठ करने के बवाल के बीच सीएम योगी ने सोमवार को सख्त रुख अख्तियार किया था. सीएम ने लखनऊ के जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर को ऐसे लोगों से सख्ती से पेश आने के लिए कहा था जो मॉल को राजनीतिक अड्डा बनाना चाहते हैं. सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग मॉल को राजनीतिक अड्डा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि लुलु मॉल पर प्रदर्शन हो रहे हैं और बेमतलब की बयानबाजी हो रही है. इस मामले को लखनऊ प्रशासन गंभीरता से लें.

इसे पढ़ें- लखनऊ के लुलु मॉल का शुद्धिकरण करना चाहते थे महंत परमहंस दास, पुलिस ने बाहर से लौटाया

लखनऊ : मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद लगातार बवाल जारी है. इस मामले को हिंदूवादी संगठनों ने बड़ा मुद्दा बना लिया है. नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद कई हिंदूवादी संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई थी और प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद मॉल के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ करने का वीडियो भी वायरल हुआ था, तब यह मामला और तूल पकड़ने लगा. लुलु मॉल पर लगातार हो रहे बवाल के बीच प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ में भी राजनीति करने वालों के खिलाफ सख्त रुख कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. मंगलवार को पुलिस ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कई हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया था कि मॉल के अंदर नमाज पढ़ने के पीछे बड़ी साजिश रची गई है.

अब इस मामले में साजिश बाली अटकलों पर पुलिस प्रशासन ने नकार दिया है. एडीसीपी साउथ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि असर की नमाज का समय हो गया था. इसलिए मॉल में जगह ढूंढकर वह दूसरी मंजिल पर नमाज पढ़ने चले गए. सुरक्षा कर्मियों ने रोका, तो युवकों ने उनसे अनुरोध(Request) की थी. कई बार अनुरोध करने के बाद मॉल के गार्ड ने नमाज पढ़ने की इजाजत दी थी. नमाज के बाद सभी लोग ऑटो से वापस चले गए. गिरफ्तार किए गए युवकों ने बताया कि उन्हें नहीं पता था, कि नमाज को लेकर इतना बड़ा विवाद हो जाएगा.

गिरफ्तार किए गए आरोपी भेजे गए जेल, न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया
बिना अनुमति के लुलु मॉल में नमाज पढ़कर धार्मिक माहौल खराब करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए मो. लुकमान समेत 4 अभियुक्तों को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने आगामी 1 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. कोर्ट के समक्ष अभियोजन पक्ष ने सहायक अभियोजन अधिकारी सोनू सिंह राठौर ने कोर्ट से अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने का अनुरोध किया था.

अभियोजन पक्ष ने अपील की थी, कि इस प्रकरण की रिपोर्ट लुलु मॉल के पीआर मैनेजर सिबतैन हुसैन ने गत 14 जुलाई को थाना सुशांत गोल्फ सिटी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि 12 जुलाई को लुलु मॉल परिसर में अज्ञात लोगों द्वारा मॉल प्रबंधन की अनुमति व जानकारी के बिना धार्मिक कार्रवाई की गई है. कहा गया है कि लू-लू मॉल प्रबंधन किसी प्रकार का संगठित कार्य करने की अनुमति नहीं देता है. रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था.

मामले के तूल पकड़ने के बाद विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी मोहम्मद लुकमान, मोहम्मद नुमान, मोहम्मद आतिफ खान एवं मोहम्मद रेहान को गिरफ्तार कर धारा 153 ए(1), 341, 505 व 295A भारतीय दंड संहिता के आरोप में गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अदालत के समक्ष किसी भी अभियुक्त की ओर से जमानत प्रार्थना पत्र नहीं पेश किया गया है.

ये है मामला :
लखनऊ के लुलु मॉल का 11 जुलाई को सीएम योगी ने उद्घाटन किया था. इस मॉल के अंदर 13 जुलाई को कुछ लोगों द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा संगठन सहित कई हिंदू संगठनों ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई थी. मॉल में नमाज अदा के मामले को हिंदू संगठनों ने बड़ा मुद्दा बना लिया. मामला बिगड़ता देख मॉल प्रशासन ने नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में अभी तक बवाल जारी है.

बता दें कि इससे पहले भी हिंदू महासभा के लोगों ने लुलु मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने शुक्रवार की शाम 6 बजे मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने की घोषणा की थी. हालांकि उन्हें पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर दिया था, लेकिन बिना इजाजत मॉल में धार्मिक कार्य करने पहुंचे 3 हिंदू व 1 मुस्लिम व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

सीएम योगी ने दिखाई है सख्ती :
लुलु मॉल में नमाज पढ़ने व हनुमान चालीसा का पाठ करने के बवाल के बीच सीएम योगी ने सोमवार को सख्त रुख अख्तियार किया था. सीएम ने लखनऊ के जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर को ऐसे लोगों से सख्ती से पेश आने के लिए कहा था जो मॉल को राजनीतिक अड्डा बनाना चाहते हैं. सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग मॉल को राजनीतिक अड्डा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि लुलु मॉल पर प्रदर्शन हो रहे हैं और बेमतलब की बयानबाजी हो रही है. इस मामले को लखनऊ प्रशासन गंभीरता से लें.

इसे पढ़ें- लखनऊ के लुलु मॉल का शुद्धिकरण करना चाहते थे महंत परमहंस दास, पुलिस ने बाहर से लौटाया

Last Updated : Jul 19, 2022, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.