ETV Bharat / state

जिस प्लेटफार्म पर आती है वंदे भारत एक्स्प्रेस, वहां यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां तक नहीं, शिकायत पर मचा हड़कंप - लखनऊ में चारबाग रेलवे

वंदे भारत के यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां (No chairs for Vande Bharat passengers in Lucknow Railway Station Platform) भी लखनऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं. एक पैसेंजर ने इसकी शिकायत को रेलवे में हड़कंप मच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 8:09 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 8:49 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन वैसे तो रेलवे के ए ग्रेड स्टेशनों में शुमार है, लेकिन अगर यात्री सुविधाओं की दृष्टि से देखा जाए तो इस रेलवे स्टेशन पर सिर्फ प्लेटफार्म संख्या एक पर ही विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अन्य प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं का टोटा है. यहां तक कि नौ नंबर प्लेटफार्म पर आने वाली देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पकड़ने वाले यात्रियों के प्लेटफार्म पर बैठने के लिए कुर्सियों तक की व्यवस्था नहीं है (No chairs for Vande Bharat passengers in Lucknow Railway Station Platform).

यात्री ने रेलमंत्री से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर की शिकायत
यात्री ने रेलमंत्री से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर की शिकायत

एक यात्री ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा के नाम पर कुर्सियां न होने की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए उत्तर रेलवे के डीआरएम और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है. चारबाग से गोरखपुर जाने वाली 22550 वंदे भारत एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर सीटें नहीं होने की शिकायत की है. इसके बाद उत्तर रेलवे के अधिकारी हरकत में आये हैं. शुक्रवार को यात्री धीरज कुमार राय ने शिकायत करते हुए कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर वंदे भारत पकड़ने पहुंचे थे तब तक ट्रेन के दरवाजे खुले नहीं थे.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिकायत के बाद रेलवे में हड़कंप
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिकायत के बाद रेलवे में हड़कंप

पूरा परिवार साथ में था, ऐसे में प्लेटफॉर्म पर बैठने के लिए सीटें खोजते रहे, लेकिन नहीं मिलीं. शिकायतों के बाद डीआरएम डॉ. मनीष थपल्याल ने संबंधित अफसरों को व्यवस्था किये जाने के आदेश दिये हैं. "ईटीवी भारत" ने डीआरएम से इसे लेकर सवाल भी पूछा तो डीआरएम ने कहा कि इस तरह की शिकायत संज्ञान में आई है. स्टेशन पर सभी तरह की यात्री सुविधाओं की व्यवस्था कराई जा रही है. किसी यात्री को कोई शिकायत नहीं होने दी जाएगी.

वंदे भारत के यात्रियों के बैठने के लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां नहींलिए कुर्सियां नहीं
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां नहीं

एक मिनट का दिया गया ठहराव: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेलवे प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 20 नवम्बर से 27 नवम्बर तक रामघाट हाल्ट स्टेशन पर ट्रेन संख्या 14213/14214, ट्रेन संख्या 14231/14232 और ट्रेन नंबर 14233/14234 का एक मिनट का ठहराव देने का फैसला लिया है.

रेलवे मजदूर यूनियन की इन मांगों पर बनी सहमति: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की 212 वीं दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र का समापन शुक्रवार को हो गया. दो दिवसीय वार्ता तंत्र में महत्वपूर्ण विषयों के साथ रेल कर्मियों के हित और कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों और यूनियन के बीच विस्तार से चर्चा हुई. यूनियन ने अपनी मांगों से प्रशासन को अवगत कराया और प्रशासन ने मांगों को नियमानुसार पूरा करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ेगा नया लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा से जुड़ेगा फर्रुखाबाद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन वैसे तो रेलवे के ए ग्रेड स्टेशनों में शुमार है, लेकिन अगर यात्री सुविधाओं की दृष्टि से देखा जाए तो इस रेलवे स्टेशन पर सिर्फ प्लेटफार्म संख्या एक पर ही विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अन्य प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं का टोटा है. यहां तक कि नौ नंबर प्लेटफार्म पर आने वाली देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पकड़ने वाले यात्रियों के प्लेटफार्म पर बैठने के लिए कुर्सियों तक की व्यवस्था नहीं है (No chairs for Vande Bharat passengers in Lucknow Railway Station Platform).

यात्री ने रेलमंत्री से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर की शिकायत
यात्री ने रेलमंत्री से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर की शिकायत

एक यात्री ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा के नाम पर कुर्सियां न होने की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए उत्तर रेलवे के डीआरएम और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है. चारबाग से गोरखपुर जाने वाली 22550 वंदे भारत एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर सीटें नहीं होने की शिकायत की है. इसके बाद उत्तर रेलवे के अधिकारी हरकत में आये हैं. शुक्रवार को यात्री धीरज कुमार राय ने शिकायत करते हुए कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर वंदे भारत पकड़ने पहुंचे थे तब तक ट्रेन के दरवाजे खुले नहीं थे.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिकायत के बाद रेलवे में हड़कंप
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिकायत के बाद रेलवे में हड़कंप

पूरा परिवार साथ में था, ऐसे में प्लेटफॉर्म पर बैठने के लिए सीटें खोजते रहे, लेकिन नहीं मिलीं. शिकायतों के बाद डीआरएम डॉ. मनीष थपल्याल ने संबंधित अफसरों को व्यवस्था किये जाने के आदेश दिये हैं. "ईटीवी भारत" ने डीआरएम से इसे लेकर सवाल भी पूछा तो डीआरएम ने कहा कि इस तरह की शिकायत संज्ञान में आई है. स्टेशन पर सभी तरह की यात्री सुविधाओं की व्यवस्था कराई जा रही है. किसी यात्री को कोई शिकायत नहीं होने दी जाएगी.

वंदे भारत के यात्रियों के बैठने के लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां नहींलिए कुर्सियां नहीं
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां नहीं

एक मिनट का दिया गया ठहराव: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेलवे प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 20 नवम्बर से 27 नवम्बर तक रामघाट हाल्ट स्टेशन पर ट्रेन संख्या 14213/14214, ट्रेन संख्या 14231/14232 और ट्रेन नंबर 14233/14234 का एक मिनट का ठहराव देने का फैसला लिया है.

रेलवे मजदूर यूनियन की इन मांगों पर बनी सहमति: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की 212 वीं दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र का समापन शुक्रवार को हो गया. दो दिवसीय वार्ता तंत्र में महत्वपूर्ण विषयों के साथ रेल कर्मियों के हित और कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों और यूनियन के बीच विस्तार से चर्चा हुई. यूनियन ने अपनी मांगों से प्रशासन को अवगत कराया और प्रशासन ने मांगों को नियमानुसार पूरा करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ेगा नया लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा से जुड़ेगा फर्रुखाबाद

Last Updated : Nov 18, 2023, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.