लखनऊ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मंगलवार को ग्राम प्रधानों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. वहीं राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लॉक की अगर बात की जाए तो 78 ग्राम पंचायतों में से 48 ग्राम प्रधान ने वर्चुअल माध्यम से जुड़ कर शपथ ग्रहण किया.
वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण
मोहनलालगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले अकबरपुर बेनीगंज से नवनिर्वाचित प्रधान निशांत शुभम के जीवन में दोहरी खुशी का दिन रहा. जहां एक ओर शुभम अपनी जीवनसंगिनी लाने जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर चुनाव में जीत के बाद प्रधान पद की वर्चुअल माध्यम से शपथ भी ली.
'गांव का विकास पहली प्राथमिकता'
निशांत शुभम बताते हैं कि उनके लिए जिस तरह से परिवार एक जिम्मेदारी है, उसी तरह से गांव के विकास को करना भी उनकी प्राथमिकता और जिम्मेदारी है. निशांत ने बताया कि आज वह और उसके परिजन बहुत खुश हैं क्योंकि वह आज अपनी दुल्हनिया लेने बैंड, बाजा, बारात के साथ जा रहा है. लेकिन, उससे पहले उसने वर्चुअल माध्यम से प्रधान पद की गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. दुल्हनिया लाने से पहले दूल्हे के वेश में शपथ लेने पहुंचे निशांत शुभम को सभी नवनिर्वाचित प्रधानों ने बधाई दी. बताते चलें कि निशांत शुभम ने पहली बार ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ा था. निशांत की मांग भी ग्राम प्रधान रह चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें - आजम खान को दी जा रही एंटी फंगल डोज, अब्दुल्ला की रिपोर्ट निगेटिव