ETV Bharat / state

निरहुआ ने योगी के लिए यू-ट्यूब पर गाया गीत, 'चाहे जितना जोर लगा लो आएंगे फिर योगी ही'

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Sep 19, 2021, 10:19 AM IST

लोक कलाकार हिंदी भोजपुरी आल्हा जैसी विधाओं की कविताओं और गीतों के माध्यम से योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था और जनोपयोगी योजनाओं की तारीफ कर रहे हैं. रिपोट कार्ड नाम के फेसबुक पेज पर आल्हा धुन में योगी बाबा बड़े लड़ईया जिन की मार सही न जाए, गीत के बोल हैं. लखनऊ के युवा गायक संगीतकार कन्हैया पांडेय का लिखा गीत अपने संगीत के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इसके बोल हैं, चारों तरफ है उजियारा अंधेर ना कोई, योगी जैसा यूपी में शेर ना कोई.

निरहुआ ने योगी के लिए लिया यू ट्यूब पर गाया गीत
निरहुआ ने योगी के लिए लिया यू ट्यूब पर गाया गीत

लखनऊ: आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से लोकसभा चुनाव में मोर्चा लेने वाले भोजपुरी अभिनेता और गायक दिनेश यादव निरहुआ ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अपना गीत यू ट्यूब पर लांच किया है. गीत के बोल हैं- चाहे जितना जोर लगा लो, आएंगे तो योगी जी, आएंगे तो योगी जी.

निरहुआ का यह वीडियो अकेले यू ट्यूब पर ही दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. केसरिया बाने में सजे निरहुआ पूरे गीत में योगी सरकार की तारीफ गीत के माध्यम से करते हुए नजर आ रहे हैं. बीच-बीच में भाजपा की रैलियों और रोड शो के वीडियो देखे जा सकते हैं.

गीत में कहा गया है कि चाहे जितना जोर लगा लो आएंगे तो योगी ही. गीत में कैसे यूपी का विकास हुआ, कैसे माफियाओं-भ्रष्टाचारियों पर सरकार ने कार्रवाई की और कैसे योगी हिंदुत्व के प्रतीक हैं. इन सब बातों का जिक्र है. अयोध्या और प्रयागराज कुंभ के दृश्य दिखाए गए हैं.

निरहुआ के अलावा अन्य गायक भी गा रहे गीत

केवल निरहुआ ही नहीं कई अन्य लोकगायकों व उभरते हुए कलाकारों ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में अपने गीत सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं. कहा जा रहा है कि जैसे-जैसे चुनावी अभियान आगे बढ़ेगा, ये गीत और तेजी से प्रचारित किए जाएंगे. आम लोगों की जुबान पर चढ़ेंगे.

यह भी पढ़ें : अदालत की अवमानना करना SO काकोरी को पड़ा महंगा, दंडित करने के लिए केस हाईकोर्ट रेफर

निरहुआ के अलावा लोक गायक दीपक त्रिपाठी ने भी गीत गाया है. दीपक त्रिपाठी के गाए हिंदी और भोजपुरी गीत सोशल मीडिया पर योगी के पक्ष में पहले से ही माहौल बना रहे हैं. यूपी की गद्दी पर फिर से योगी बहुत जरूरी है और दूसरा गीत देदा योगी के फिर से कमान भैया काफी लोकप्रिय हो रहा है.

प्रभाकर मौर्य ने इस गीत को भोजपुरी में ..फिर से अईहे योगी जी.. गाया है. पिछले 2 महीनों में आए दर्जनभर गीतों ने योगी आदित्यनाथ को लेकर पूरा माहौल बना दिया. इसमें कानपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की नवीं क्लास की छात्रा वत्सला ने भी सीएम योगी के राम से जुड़ाव को लेकर एक भावपूर्ण गीत गाया है.

आल्हा के जरिये बुंदेलों को जोड़ रहे योगी और भाजपा से

लोक कलाकार हिंदी भोजपुरी आल्हा जैसी विधाओं की कविताओं और गीतों के माध्यम से योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था और जनोपयोगी योजनाओं की तारीफ कर रहे हैं. रिपोट कार्ड नाम के फेसबुक पेज पर आल्हा धुन में योगी बाबा बड़े लड़ईया जिन की मार सही न जाए, गीत के बोल हैं.

लखनऊ के युवा गायक संगीतकार कन्हैया पांडेय का लिखा गीत अपने संगीत के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इसके बोल हैं, चारों तरफ है उजियारा अंधेर ना कोई, योगी जैसा यूपी में शेर ना कोई.

इससे यह भी लगता है कि आगामी चुनाव में कानून व्यवस्था माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई बड़ा मुद्दा बनने जा रही है. इसके साथ ही राम मंदिर, बिजली और राशन वितरण जैसे विषय कवियों गीतकारों के लिए जिस तरह आकर्षण का केंद्र बने हैं, वह आने वाले समय में विपक्ष के लिए परेशानी का सबब बनेगा. योगी समर्थकों के उत्साह को बढ़ाने वाला होगा.

लखनऊ: आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से लोकसभा चुनाव में मोर्चा लेने वाले भोजपुरी अभिनेता और गायक दिनेश यादव निरहुआ ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अपना गीत यू ट्यूब पर लांच किया है. गीत के बोल हैं- चाहे जितना जोर लगा लो, आएंगे तो योगी जी, आएंगे तो योगी जी.

निरहुआ का यह वीडियो अकेले यू ट्यूब पर ही दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. केसरिया बाने में सजे निरहुआ पूरे गीत में योगी सरकार की तारीफ गीत के माध्यम से करते हुए नजर आ रहे हैं. बीच-बीच में भाजपा की रैलियों और रोड शो के वीडियो देखे जा सकते हैं.

गीत में कहा गया है कि चाहे जितना जोर लगा लो आएंगे तो योगी ही. गीत में कैसे यूपी का विकास हुआ, कैसे माफियाओं-भ्रष्टाचारियों पर सरकार ने कार्रवाई की और कैसे योगी हिंदुत्व के प्रतीक हैं. इन सब बातों का जिक्र है. अयोध्या और प्रयागराज कुंभ के दृश्य दिखाए गए हैं.

निरहुआ के अलावा अन्य गायक भी गा रहे गीत

केवल निरहुआ ही नहीं कई अन्य लोकगायकों व उभरते हुए कलाकारों ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में अपने गीत सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं. कहा जा रहा है कि जैसे-जैसे चुनावी अभियान आगे बढ़ेगा, ये गीत और तेजी से प्रचारित किए जाएंगे. आम लोगों की जुबान पर चढ़ेंगे.

यह भी पढ़ें : अदालत की अवमानना करना SO काकोरी को पड़ा महंगा, दंडित करने के लिए केस हाईकोर्ट रेफर

निरहुआ के अलावा लोक गायक दीपक त्रिपाठी ने भी गीत गाया है. दीपक त्रिपाठी के गाए हिंदी और भोजपुरी गीत सोशल मीडिया पर योगी के पक्ष में पहले से ही माहौल बना रहे हैं. यूपी की गद्दी पर फिर से योगी बहुत जरूरी है और दूसरा गीत देदा योगी के फिर से कमान भैया काफी लोकप्रिय हो रहा है.

प्रभाकर मौर्य ने इस गीत को भोजपुरी में ..फिर से अईहे योगी जी.. गाया है. पिछले 2 महीनों में आए दर्जनभर गीतों ने योगी आदित्यनाथ को लेकर पूरा माहौल बना दिया. इसमें कानपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की नवीं क्लास की छात्रा वत्सला ने भी सीएम योगी के राम से जुड़ाव को लेकर एक भावपूर्ण गीत गाया है.

आल्हा के जरिये बुंदेलों को जोड़ रहे योगी और भाजपा से

लोक कलाकार हिंदी भोजपुरी आल्हा जैसी विधाओं की कविताओं और गीतों के माध्यम से योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था और जनोपयोगी योजनाओं की तारीफ कर रहे हैं. रिपोट कार्ड नाम के फेसबुक पेज पर आल्हा धुन में योगी बाबा बड़े लड़ईया जिन की मार सही न जाए, गीत के बोल हैं.

लखनऊ के युवा गायक संगीतकार कन्हैया पांडेय का लिखा गीत अपने संगीत के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इसके बोल हैं, चारों तरफ है उजियारा अंधेर ना कोई, योगी जैसा यूपी में शेर ना कोई.

इससे यह भी लगता है कि आगामी चुनाव में कानून व्यवस्था माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई बड़ा मुद्दा बनने जा रही है. इसके साथ ही राम मंदिर, बिजली और राशन वितरण जैसे विषय कवियों गीतकारों के लिए जिस तरह आकर्षण का केंद्र बने हैं, वह आने वाले समय में विपक्ष के लिए परेशानी का सबब बनेगा. योगी समर्थकों के उत्साह को बढ़ाने वाला होगा.
Last Updated : Sep 19, 2021, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.