ETV Bharat / state

निगोहां पुलिस की प्रताड़ना से आहत पीड़ित ने मुख्यमंत्री को भेजी चिठ्ठी

राजधानी लखनऊ में पुलिस की प्रताड़ना से पीड़ित पति और पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी से न्याय की मांग की है. पीड़ितों का आरोप है निगोहां थाने की पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. साथ ही पीड़ितों को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी है.

निगोहां पुलिस थाना.
निगोहां पुलिस थाना.
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 12:11 AM IST

लखनऊ: निगोहां थाना क्षेत्र के उतरावां डीह निवासी महिला जरीना और पति असगर अली ने निगोहां पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला जरीना बानो ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि निगोहां पुलिस ने थाने में बुलाकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी है. इस मामले में पीड़िता ने आरोपी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

पुलिस पर गालियां देने का आरोप

जानकारी के मुताबिक निगोहां थाना क्षेत्र के उतरावां डीह के रहने वाले असगर अली के पुत्र आरिफ, इमरान, कैफ और इंसाफ अली से पैसों के लेनदेन को लेकर 11 दिसंबर दिन बुधवार को मारपीट हो गई थी. जिसमें असगर अली और आरिफ ने विपक्षियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए निगोहां थाने पर लिखित शिकायत की थी. पीड़ित पक्ष ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद निगोहां पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया था. आरोप है कि जब दोनों पक्ष जब थाने पहुंचे तो पुलिस ने इमरान पक्ष से सांठ-गाठ कर उल्टे आरिफ और असगर की पत्नी जरीना बानो को मारापीटा और भद्दी-भद्दी गालियां दीं.

पीड़ित ने सीएम को लिखी चिट्ठी.
पीड़ित ने सीएम को लिखी चिट्ठी.

मुख्यमंत्री को पत्र भेज कार्रवाई की मांग

पीड़ित का आरोप है कि विपक्षियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि पुलिस के सामने ही आरोपियों के कहा गांव चलो तुम लोगों को जिंदा जला देंगे. जिसके बाद प्रताड़ना से आहत पीड़ित जरीना और असगर अली ने न्याय की गुहार लगाते हुए सूबे के मुख्यमंत्री साहित कई अधिकारियों को शिकायती पत्र रजिस्टर डाक के मध्यम से भेजा है. साथ ही न्याय की गुहार लगाई है.

लखनऊ: निगोहां थाना क्षेत्र के उतरावां डीह निवासी महिला जरीना और पति असगर अली ने निगोहां पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला जरीना बानो ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि निगोहां पुलिस ने थाने में बुलाकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी है. इस मामले में पीड़िता ने आरोपी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

पुलिस पर गालियां देने का आरोप

जानकारी के मुताबिक निगोहां थाना क्षेत्र के उतरावां डीह के रहने वाले असगर अली के पुत्र आरिफ, इमरान, कैफ और इंसाफ अली से पैसों के लेनदेन को लेकर 11 दिसंबर दिन बुधवार को मारपीट हो गई थी. जिसमें असगर अली और आरिफ ने विपक्षियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए निगोहां थाने पर लिखित शिकायत की थी. पीड़ित पक्ष ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद निगोहां पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया था. आरोप है कि जब दोनों पक्ष जब थाने पहुंचे तो पुलिस ने इमरान पक्ष से सांठ-गाठ कर उल्टे आरिफ और असगर की पत्नी जरीना बानो को मारापीटा और भद्दी-भद्दी गालियां दीं.

पीड़ित ने सीएम को लिखी चिट्ठी.
पीड़ित ने सीएम को लिखी चिट्ठी.

मुख्यमंत्री को पत्र भेज कार्रवाई की मांग

पीड़ित का आरोप है कि विपक्षियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि पुलिस के सामने ही आरोपियों के कहा गांव चलो तुम लोगों को जिंदा जला देंगे. जिसके बाद प्रताड़ना से आहत पीड़ित जरीना और असगर अली ने न्याय की गुहार लगाते हुए सूबे के मुख्यमंत्री साहित कई अधिकारियों को शिकायती पत्र रजिस्टर डाक के मध्यम से भेजा है. साथ ही न्याय की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.