पीएम नरेंद्र मोदी आज भारत ग्लोबल वीक का करेंगे उद्घाटन
प्रधान मंंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को इंडिया ग्लोबल का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए आज दोपहर करीब 1:30 बजे प्रधानमंत्री का संबोधन होगा.
पीएम मोदी आज वाराणसी के गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से करेंगे बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र के गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. यह बातचीत आज आयोजित की जाएगी.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' आज होंगे लाइव
आज दोपहर 12 बजे मानव संसाधन विकाश मंत्री रमेश पोखरियाल लाइव होंगे. इस दौरान वह कोविड-19 के खतरे को शिक्षा के एक नए मॉडल में बदलने के विषय पर चर्चा करेंगे.
प्रवासी श्रमिकों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सरकार पेश करेगी रिपोर्ट
लॉकडॉउन के कारण प्रवासियों को हुई समस्या के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था. इस मामले में भारत सरकार ने जो कदम उठाया है, उसको सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करेगी.
कोविड-19 पर IMA करेगा वेबिनार
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) आज दोपहर 1 बजे Covid-19 के मुद्दे पर वेबिनार करेगा. इस दौरान कोरोना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी.
चिराग पासवान चुनाव को लेकर करेंगे बैठक
अगले महीने नवंबर में होने वाले बिहार चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए चिराग पासवान ने लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. आज इन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
मरकज मामले में विदेशी नागरिक कोर्ट में हो सकते हैं पेश
दिल्ली के मरकज में हुई तबलीगी जमात के मामले में आज 8 देशों के 28 नागरिकों को साकेत कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
यूपी में हो सकती है आज भारी वर्षा
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से पूरे प्रदेश में भारी वर्षा होगी, जबकि अभी तक पूर्वी यूपी में ही बारिश हो रही थी.