बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम तीन जगहों पर रैली करेंगे. सासाराम, गया और भागलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी बिहार में कुल 12 रैलियां करेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी की साझा रैली आज
बिहार विधानसभा के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज हिसुआ और कहलगांव में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
बसपा प्रमुख मायावती आज बिहार में 2 जगह चुनावी रैली को संबोधित करेंगी
राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बिहार विधानसभा के लिए हो रहे आमचुनाव में गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में शुक्रवार को रोहतास और कैमूर जिले में दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. मायावती पहली चुनावी जनसभा जगजीवन स्टेडियम करगहर हाई स्कूल कैंपस रोहतास जिले में करेंगी. दूसरी जनसभा भभुआ स्थित हवाई अड्डा मैदान जिला कैमूर में करेंगी.
'आइटम' वाले बयान पर चुनाव आयोग से मिले नोटिस का जवाब देंगे कमलनाथ
निर्वाचन आयोग ने भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी के बारे में 'आइटम' टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को नोटिस जारी किया है. आयोग ने कहा कि उनकी टिप्पणी विधानसभा उपचुनाव के कारण राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
बिहार में तीसरे फेज के तहत उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी का आखिरी दिन
बिहार में चुनाव प्रचार तेज हो रहा है. विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 78 निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन वापस लेने की कल आखिरी दिन है. इन निर्वाचन क्षेत्रों में एक हजार चार सौ 11 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. यहां मतदान सात नवम्बर को होगा.
BJP छोड़ने वाले एकनाथ खडसे आज NCP में शामिल होंगे
लंबी अटकलों के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आज दोपहर 2 बजेमंत्री एकनाथ खडसे NCP में शामिल होंगे. मंत्रिपद जाने और विधानसभा में टिकट नहीं मिलने के बाद से ही खडसे फडणवीस और पार्टी आलाकमान से नाराज थे.
सुशांत केस में रिपब्लिक टीवी के कवरेज पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई
सुशांत केस में रिपब्लिक टीवी के कवरेज पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिपब्लिक टीवी से पूछा है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में दर्शकों से यह पूछना कि किसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए, क्या यह खोजी पत्रकारिता है? जबकि इस मामले में अभी जांच चल रही है.
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम साढ़े सात बजे से मैच
IPL में आज सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. अगर धोनी की CSK यह मैच हारती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी.
वाशिंगटनः डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट आज
ट्रंप और बिडेन के बीच 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट रद्द हो गई थी. कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने कहा था कि 15 अक्टूबर को कोई डिबेट नहीं होगी. सभी उम्मीदवारों ने उस दिन की अपनी योजनाओं के बारे में आयोग को सूचित कर दिया.