ETV Bharat / state

21 नवंबर: दिन भर इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज G-20 समिट में लेंगे हिस्सा... केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चेन्नई के दौरे पर...राजस्थान के सभी जिलों में आज से फिर लागू होगी धारा- 144..MP के इन पांच शहरों में आज से लागू होगा रात्रि कर्फ्यू...आज दिन भर इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर...

न्यूज टुडे.
न्यूज टुडे.
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:16 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 8:01 AM IST

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज G-20 समिट में लेंगे हिस्सा
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें G-20 समिट में शिरकत करेंगे. यह सम्मेलन 21 और 22 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने पीएम मोदी को कार्यक्रम में शिरकत करने का न्योता दिया है.
    news today
    G-20 समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी.
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चेन्नई के दौरे पर
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 नवंबर (शनिवार) को चेन्नई दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पड़ोसी जिले तिरुवल्लूर में 380 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए थेरवॉय कांडिगाइ जलाशय का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वे 67 हजार करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
    news today
    चेन्नई दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह .
  • पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे PM मोदी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गांधीनगर के दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. वे यहां छात्रों को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा. प्रधानमंत्री यूनिवर्सिटी में अनुसंधान, इनोवेशन और सीखने को बढ़ावा देने वाले विभिन्न केंद्रों का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम 2,600 छात्रों को उनकी डिग्री और डिप्लोमा प्रदान करेंगे.
    news today
    पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे पीएम.
  • राजस्थान के सभी जिलों में आज से फिर लागू होगी धारा- 144
    कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केसेज को देखते हुये प्रदेश की गहलोत सरकार एक बार फिर अलर्ट मोड पर आ गयी है. इसी के तहत प्रदेश के सभी जिलों में 21 नवंबर से फिर धारा-144 लगाई जा रही है.
    news today
    राजस्थान में आज से धारा 144 लागू.
  • ICAI CA परीक्षा आज से होगी शुरू
    इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) सीए परीक्षा 21 नवंबर से शुरू होगी, जो 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. शहर में परीक्षा 3 केंद्र पर आयोजित की जाएगी. जहां लगभग 200 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
    news today
    आईसीएआई और सीए परीक्षा आज से शुरू.
  • MP के इन पांच शहरों में आज से लागू होगा रात्रि कर्फ्यू
    मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश के पांच जिलों में रात्रि कर्फ्यू लागू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 21 नवंबर से इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम जिलों में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं और फैक्टरी कर्मचारियों को आने-जाने की अनुमति रहेगी.
    news today
    एमपी के पांच जिलों में रात्रि कर्फ्यू लागू.
  • जेपी नड्डा आज अपने गृह जिले के दौरे पर रहेंगे
    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को अपने गृह जिले बिलासपुर के दौर पर जाएंगे. वहां वे निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण करेंगे. इससे पहले नड्डा दिवाली पर घर आने वाले थे, लेकिन दिल्ली में व्यस्तता के चलते वे नहीं आ पाए थे.
    news today
    बिलासपुर के दौर पर जेपी नड्डा.
  • शनिवार को इन राज्‍यों में बारिश के आसार, बढ़ेगी सर्दी
    मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले 24 से 36 घंटों में अनेक राज्‍यों में बारिश हो सकती है. यह बारिश हल्‍की से तेज स्‍तर की देखी जाएगी. इस बारिश के चलते सर्दी भी बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ के चलते श्रीनगर, शिमला, उत्तरकाशी समेत कई शहरों में बारिश और बर्फबारी होगी. मैदानी इलाकों में पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक इसका कोई विशेष असर नहीं दिखेगा.
    news today
    मैदानी इलाकों में बारिश के आसार.
  • लंका प्रीमियर लीग आज से होगा शुरू
    लंका प्रीमियर लीग (LPL 2020) 21 नवंबर से शुरू होगी. फ्रेंचाइजी कोलंबो किंग्स ने लीग के पहले संस्करण के लिए श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को अपनी टीम में शामिल किया है.
    news today
    लंका प्रीमियर लीग आज से शुरू.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज G-20 समिट में लेंगे हिस्सा
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें G-20 समिट में शिरकत करेंगे. यह सम्मेलन 21 और 22 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने पीएम मोदी को कार्यक्रम में शिरकत करने का न्योता दिया है.
    news today
    G-20 समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी.
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चेन्नई के दौरे पर
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 नवंबर (शनिवार) को चेन्नई दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पड़ोसी जिले तिरुवल्लूर में 380 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए थेरवॉय कांडिगाइ जलाशय का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वे 67 हजार करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
    news today
    चेन्नई दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह .
  • पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे PM मोदी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गांधीनगर के दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. वे यहां छात्रों को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा. प्रधानमंत्री यूनिवर्सिटी में अनुसंधान, इनोवेशन और सीखने को बढ़ावा देने वाले विभिन्न केंद्रों का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम 2,600 छात्रों को उनकी डिग्री और डिप्लोमा प्रदान करेंगे.
    news today
    पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे पीएम.
  • राजस्थान के सभी जिलों में आज से फिर लागू होगी धारा- 144
    कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केसेज को देखते हुये प्रदेश की गहलोत सरकार एक बार फिर अलर्ट मोड पर आ गयी है. इसी के तहत प्रदेश के सभी जिलों में 21 नवंबर से फिर धारा-144 लगाई जा रही है.
    news today
    राजस्थान में आज से धारा 144 लागू.
  • ICAI CA परीक्षा आज से होगी शुरू
    इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) सीए परीक्षा 21 नवंबर से शुरू होगी, जो 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. शहर में परीक्षा 3 केंद्र पर आयोजित की जाएगी. जहां लगभग 200 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
    news today
    आईसीएआई और सीए परीक्षा आज से शुरू.
  • MP के इन पांच शहरों में आज से लागू होगा रात्रि कर्फ्यू
    मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश के पांच जिलों में रात्रि कर्फ्यू लागू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 21 नवंबर से इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम जिलों में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं और फैक्टरी कर्मचारियों को आने-जाने की अनुमति रहेगी.
    news today
    एमपी के पांच जिलों में रात्रि कर्फ्यू लागू.
  • जेपी नड्डा आज अपने गृह जिले के दौरे पर रहेंगे
    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को अपने गृह जिले बिलासपुर के दौर पर जाएंगे. वहां वे निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण करेंगे. इससे पहले नड्डा दिवाली पर घर आने वाले थे, लेकिन दिल्ली में व्यस्तता के चलते वे नहीं आ पाए थे.
    news today
    बिलासपुर के दौर पर जेपी नड्डा.
  • शनिवार को इन राज्‍यों में बारिश के आसार, बढ़ेगी सर्दी
    मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले 24 से 36 घंटों में अनेक राज्‍यों में बारिश हो सकती है. यह बारिश हल्‍की से तेज स्‍तर की देखी जाएगी. इस बारिश के चलते सर्दी भी बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ के चलते श्रीनगर, शिमला, उत्तरकाशी समेत कई शहरों में बारिश और बर्फबारी होगी. मैदानी इलाकों में पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक इसका कोई विशेष असर नहीं दिखेगा.
    news today
    मैदानी इलाकों में बारिश के आसार.
  • लंका प्रीमियर लीग आज से होगा शुरू
    लंका प्रीमियर लीग (LPL 2020) 21 नवंबर से शुरू होगी. फ्रेंचाइजी कोलंबो किंग्स ने लीग के पहले संस्करण के लिए श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को अपनी टीम में शामिल किया है.
    news today
    लंका प्रीमियर लीग आज से शुरू.
Last Updated : Nov 21, 2020, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.