ETV Bharat / state

पुल बनकर तैयार फिर भी नहीं दौड़ रहे वाहन, जानिए किसका है इंतजार!

लखनऊ स्थित आईआईएम तिराहे पर नवनिर्मित फ्लाईओवर बनकर तैयार हो चुका है. वहीं स्थानीय लोगों को इस बात का इंतजार है कि जल्द पुल शुरू होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 7:05 PM IST

लखनऊ : राजधानी के आईएम तिराहे पर नवनिर्मित फ्लाईओवर पर वाहन नहीं दौड़ पा रहे हैं. यह पुल पूरी तरह से तैयार है. सड़क बन चुकी है, लाइट लग चुकी है. इसके बावजूद सीतापुर रोड हाईवे पर फ्लाईओवर के दोनों ओर अवरोध लगाकर रोका गया है. पुल को तैयार हुए करीब 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन इस पर वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों को इस बात का इंतजार है कि जल्द पुल शुरू होगा और वे सीतापुर की ओर का सफर तय करेंगे. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि 'निश्चित तौर पर पुल बन जाने के बाद उस पर यातायात शुरू कर देना चाहिए, जबकि औपचारिक लोकार्पण के दिन कुछ देर के लिए बंद करके रवायत को पूरा कर लिया जाए.'

एनएचएआई ने पिछले करीब डेढ़ साल की अथक मेहनत के बाद 300 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण किया है. मड़ियाहूं से शुरू होकर यह पुल आईएम तिराहे को पार करते हुए बिठौली क्रॉसिंग के आगे जाकर उतर रहा है. रक्षा मंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. स्थानीय लोगों को इस बात का इंतजार है कि लोकार्पण के बाद पुल जल्द शुरू होगा. पुल के बन जाने से बिठौली क्रॉसिंग पर लगने वाला जाम समाप्त होगा. इसके अतिरिक्त आईएम तिराहे पर जो जाम लगता है वह भी खत्म हो जाएगा. 10 दिन का समय बीत चुका है.

स्थानीय नागरिक अरविंद मिश्रा ने बताया कि 'निश्चित तौर पर पुल बन जाने के बाद उस पर यातायात शुरू कर देना चाहिए, जबकि औपचारिक लोकार्पण के दिन कुछ देर के लिए बंद करके रवायत को पूरा कर लिया जाए.'

सूत्रों का कहना है कि 'संभवत 8 जुलाई तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ आ सकते हैं. इसी दौरान पुल का लोकार्पण भी किया जा सकता है.

वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी महानगर के मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि अभी फिलहाल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ आने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.'

यह भी पढ़ें : दो IAS को मिला अतिरिक्त कार्यभार, प्रमुख सचिव के साथ चेयरमैन का भी दायित्व निभाएंगे वेंकटेश्वर लू

यह भी पढ़ें : Honey Trap के बाद अब मुस्लिम ट्रैप, 100 हसीनाएं ऑनलाइन बना रहीं शिकार

लखनऊ : राजधानी के आईएम तिराहे पर नवनिर्मित फ्लाईओवर पर वाहन नहीं दौड़ पा रहे हैं. यह पुल पूरी तरह से तैयार है. सड़क बन चुकी है, लाइट लग चुकी है. इसके बावजूद सीतापुर रोड हाईवे पर फ्लाईओवर के दोनों ओर अवरोध लगाकर रोका गया है. पुल को तैयार हुए करीब 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन इस पर वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों को इस बात का इंतजार है कि जल्द पुल शुरू होगा और वे सीतापुर की ओर का सफर तय करेंगे. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि 'निश्चित तौर पर पुल बन जाने के बाद उस पर यातायात शुरू कर देना चाहिए, जबकि औपचारिक लोकार्पण के दिन कुछ देर के लिए बंद करके रवायत को पूरा कर लिया जाए.'

एनएचएआई ने पिछले करीब डेढ़ साल की अथक मेहनत के बाद 300 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण किया है. मड़ियाहूं से शुरू होकर यह पुल आईएम तिराहे को पार करते हुए बिठौली क्रॉसिंग के आगे जाकर उतर रहा है. रक्षा मंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. स्थानीय लोगों को इस बात का इंतजार है कि लोकार्पण के बाद पुल जल्द शुरू होगा. पुल के बन जाने से बिठौली क्रॉसिंग पर लगने वाला जाम समाप्त होगा. इसके अतिरिक्त आईएम तिराहे पर जो जाम लगता है वह भी खत्म हो जाएगा. 10 दिन का समय बीत चुका है.

स्थानीय नागरिक अरविंद मिश्रा ने बताया कि 'निश्चित तौर पर पुल बन जाने के बाद उस पर यातायात शुरू कर देना चाहिए, जबकि औपचारिक लोकार्पण के दिन कुछ देर के लिए बंद करके रवायत को पूरा कर लिया जाए.'

सूत्रों का कहना है कि 'संभवत 8 जुलाई तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ आ सकते हैं. इसी दौरान पुल का लोकार्पण भी किया जा सकता है.

वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी महानगर के मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि अभी फिलहाल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ आने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.'

यह भी पढ़ें : दो IAS को मिला अतिरिक्त कार्यभार, प्रमुख सचिव के साथ चेयरमैन का भी दायित्व निभाएंगे वेंकटेश्वर लू

यह भी पढ़ें : Honey Trap के बाद अब मुस्लिम ट्रैप, 100 हसीनाएं ऑनलाइन बना रहीं शिकार

Last Updated : Jul 5, 2023, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.