लखनऊ : राजधानी के सआदतगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को झोले में रखा हुआ एक नवजात बच्चा मिला. कूड़े के ढेर से रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग देखने पहुंचे. लोगों ने जब कूड़े में पड़े हुए झोले को खोलकर देखा तो उसमें बच्चा निकला.
मिली जानकारी के मुताबिक, सआदतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हजरत अब्बास दरगाह के पीछे नाले के पास झोले में रखा हुआ नवजात मिला है. जानकारी होने पर एक स्थानीय महिला बच्चे को अपने घर ले गई. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने नवजात को चाइल्ड लाइन के सुपुद्र कर दिया. सआदतगंज एसएचओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि हजरत अब्बास दरगाह के पीछे कूड़े के ढेर में एक लावारिस नवजात मिला है. बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है, घटना की जांच की जा रही है.
कुछ माह पहले मिली थी एक लावारिस बच्ची
राजधानी लखनऊ में नवजाज बच्चा मिलने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले लगभग 3 माह पहले मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में कंबल में लिपटी हुई एक बच्ची मिली थी. बच्ची को आवारा कुत्ते खींच रहे थे, इसकी जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी. चाइल्ड लाइन की मदद की मदद से बच्ची को बचाया गया था. बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए डालीबाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद 27 दिनों तक उसका इलाज चला, बाद में उसकी मौत हो गई.
इसे पढे़ं- 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी: राजा भैया