ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को मिली जान से मारने की धमकी, अयोध्या पुलिस से की शिकायत - THREAT TO MAHANT OF HANUMANGARHI

सीएम योगी के करीबी महंत राजू दास को सनातन पर बोलने पर मिली धमकी, अयोध्या पुलिस से की शिकायत

Etv Bharat
महंत राजूदास को मिली धमकी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 5:43 PM IST

अयोध्या: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को अनजान नंबर से आए कॉल से जान से मारने की धमकी मिली है. सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले महंत राजू दास का कहना है कि, उनके पास एक फोन आया था, जिसके बाद उस नंबर को ब्लॉक कर दिया फिर व्हाट्सएप पर कॉल आता है और धमकी मिलती है. धमकी देने वाले ने कहा कि, सनातन पर नहीं बोलोगे. बहुत बोल दिया. बहुत सनातन पर बोलते हो. हिंदू राष्ट्र करते हो. बोर्ड खत्म करने की बात करते हो, ये तुम्हारे लिए ठीक नहीं है. जिसको लेकर महंत राजू दास ने योगी सरकार से सुरक्षा देने की अपील किया है.

बता दें कि, प्राचीन सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत संतराम दास के शिष्य हैं महंत राजू दास. अपने विवादित बयानों के कारण मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं धमकी मिलने के बाद राजू दास ने प्रशासन पर उपेक्षा का भी आरोप लगाया है. राजू दास ने कहा कि, अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी दी है. धमकी देने वाले शख्स ने सनातन धर्म के पक्ष में बोलने पर नाराजगी व्यक्ति की. राजू दास ने कहा कि हाल ही में राम मंदिर को भी बम उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वालों पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है जिसके चलते इस तरह का कार्य करते रहेंगे.

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए राजू दास ने कहा कि, ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो ताकि उनकी मानसिकता सही हो. राजू दास ने सीएम योगी से अपील करते हुए कहा कि, इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो. वहीं इस घटना की जानकारी महंत राजू दास ने सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी को लिखित में दे दी है.

यह भी पढ़ें: देवोत्थानी एकादशी पर अयोध्या के मंदिरों में विधि विधान से हुआ तुलसी विवाह; धूमधाम से निकली बरात

अयोध्या: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को अनजान नंबर से आए कॉल से जान से मारने की धमकी मिली है. सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले महंत राजू दास का कहना है कि, उनके पास एक फोन आया था, जिसके बाद उस नंबर को ब्लॉक कर दिया फिर व्हाट्सएप पर कॉल आता है और धमकी मिलती है. धमकी देने वाले ने कहा कि, सनातन पर नहीं बोलोगे. बहुत बोल दिया. बहुत सनातन पर बोलते हो. हिंदू राष्ट्र करते हो. बोर्ड खत्म करने की बात करते हो, ये तुम्हारे लिए ठीक नहीं है. जिसको लेकर महंत राजू दास ने योगी सरकार से सुरक्षा देने की अपील किया है.

बता दें कि, प्राचीन सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत संतराम दास के शिष्य हैं महंत राजू दास. अपने विवादित बयानों के कारण मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं धमकी मिलने के बाद राजू दास ने प्रशासन पर उपेक्षा का भी आरोप लगाया है. राजू दास ने कहा कि, अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी दी है. धमकी देने वाले शख्स ने सनातन धर्म के पक्ष में बोलने पर नाराजगी व्यक्ति की. राजू दास ने कहा कि हाल ही में राम मंदिर को भी बम उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वालों पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है जिसके चलते इस तरह का कार्य करते रहेंगे.

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए राजू दास ने कहा कि, ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो ताकि उनकी मानसिकता सही हो. राजू दास ने सीएम योगी से अपील करते हुए कहा कि, इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो. वहीं इस घटना की जानकारी महंत राजू दास ने सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी को लिखित में दे दी है.

यह भी पढ़ें: देवोत्थानी एकादशी पर अयोध्या के मंदिरों में विधि विधान से हुआ तुलसी विवाह; धूमधाम से निकली बरात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.