लखनऊ: राजधानी लखनऊ माॅल रोड स्थित निजी अस्पताल में गुरुवार को ऑपरेशन से प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई. इसके बाद डाॅक्टर सहित अन्य स्टाफ अस्पताल छोड़कर भाग निकले. जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया. परिजनों का आरोप है कि डाॅक्टरों की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हो गई. घटना मलिहाबाद थाना क्षेत्र की है.
थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुंशीगंज निवासी मिथलेश कनौजिया ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी किरन को प्रसव के लिए 9 दिसंबर को माल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में दिखाया था. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट देखने के बाद डाॅक्टरों ने कहा कि सभी कुछ नार्मल है और नार्मल डिलेवरी का आश्वासन दिया था. गुरुवार को प्रसव के लिए पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया था. आरोप है कि डाॅक्टरों ने उनकी पत्नी को गलत दवा दे दी, जिस कारण उसकी हालत खराब होने लगी और दोपहर बाद तीन बजे डाॅक्टरों ने ऑपरेशन कर दिया. इस दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई.
बच्चे की मौत हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. यह देख अस्पताल के डाॅक्टर सहित अन्य स्टाफ अस्पताल से भाग निकले. अस्पताल संचालक वीरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि महिला का अल्ट्रासाउंड 3 दिन पहले मलिहाबाद के निजी पैथोलॉजी में कराया गया है. रिपोर्ट में बच्चा बिल्कुल स्वस्थ था, लेकिन प्रसव का समय पूरा होने के साथ ही मरीज की परेशानी बढ़ने लगी, जिस कारण ऑपरेशन किया गया और मृत बच्चे का जन्म हुआ. इंस्पेक्टर मलिहाबाद चिरंजीव मोहन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही.