ETV Bharat / state

प्रसव के दौरान शिशु की मौत, सीएम पोर्टल पर की शिकायत

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में प्रसव के दौरान शिशु की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की है. मामले की जांच की जा रही है.

सीएम पोर्टल पर की शिकायत
सीएम पोर्टल पर की शिकायत
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 2:48 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गई थी. आक्रोशित परिजनों ने शिशु की मौत के बाद जमकर हंगामा किया. शुक्रवार को मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर भी दर्ज की गई. मामले में अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऑपरेशन के दौरान नवजात की हुई थी मौत
मलिहाबाद के मुंशीगंज में तीन दिन पहले मिथिलेश की गर्भवती पत्नी किरण ने अल्ट्रासाउंड करवाया था. न्यू लाइन अस्पताल में अल्ट्रासाउंड हुआ था, जिसमें बच्चे के स्वस्थ होने की रिपोर्ट के आधार पर नॉर्मल प्रसव करवाने की बात हुई. लेकिन अचानक महिला की हालत बिगड़ने लगी और ऑपरेशन करना पड़ा और बच्चा मृत पैदा हुआ. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

जनरल सर्जन ने किया था ऑपरेशन
अस्पताल संचालक वीरेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि जनरल सर्जन डॉ. गौरव पाल ने ऑपरेशन किया था. बता दें कि गौरव पाल लगभग साल भर पहले सीएचसी मलिहाबाद में तैनात थे. फिर उन्होंने इस्तीफा देकर प्राइवेट अस्पताल में अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी. परिजनों ने लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. नसीम पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं, क्योंकि डॉ. नसीम ने ही गर्भवती का सिजेरियन किया था, जबकि अस्पताल प्रशासन डॉ. गौरव द्वारा ऑपरेशन की बात कह रहा है.

मामला गर्म होते देख अस्पताल संचालक ताला लगाकर भाग निकला. वहां पर लगा डॉक्टर का बोर्ड भी उतार लिया गया. नर्सिंग होम के नोडल अधिकारी डॉ. अनूप ने बताया कि अस्पताल व डॉक्टर को नोटिस जारी किया जाएगा.

लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गई थी. आक्रोशित परिजनों ने शिशु की मौत के बाद जमकर हंगामा किया. शुक्रवार को मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर भी दर्ज की गई. मामले में अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऑपरेशन के दौरान नवजात की हुई थी मौत
मलिहाबाद के मुंशीगंज में तीन दिन पहले मिथिलेश की गर्भवती पत्नी किरण ने अल्ट्रासाउंड करवाया था. न्यू लाइन अस्पताल में अल्ट्रासाउंड हुआ था, जिसमें बच्चे के स्वस्थ होने की रिपोर्ट के आधार पर नॉर्मल प्रसव करवाने की बात हुई. लेकिन अचानक महिला की हालत बिगड़ने लगी और ऑपरेशन करना पड़ा और बच्चा मृत पैदा हुआ. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

जनरल सर्जन ने किया था ऑपरेशन
अस्पताल संचालक वीरेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि जनरल सर्जन डॉ. गौरव पाल ने ऑपरेशन किया था. बता दें कि गौरव पाल लगभग साल भर पहले सीएचसी मलिहाबाद में तैनात थे. फिर उन्होंने इस्तीफा देकर प्राइवेट अस्पताल में अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी. परिजनों ने लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. नसीम पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं, क्योंकि डॉ. नसीम ने ही गर्भवती का सिजेरियन किया था, जबकि अस्पताल प्रशासन डॉ. गौरव द्वारा ऑपरेशन की बात कह रहा है.

मामला गर्म होते देख अस्पताल संचालक ताला लगाकर भाग निकला. वहां पर लगा डॉक्टर का बोर्ड भी उतार लिया गया. नर्सिंग होम के नोडल अधिकारी डॉ. अनूप ने बताया कि अस्पताल व डॉक्टर को नोटिस जारी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.