लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को नए साल की सौगात दी थी. जिसके बाद से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने इसकी सराहना करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है.
बहुत अच्छी है सरकार की यह पहल
इस बारे में ईटीवी ने छात्र- छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों से बात की. लखनऊ की रहने वाली और सिविल की तैयारी कर रही श्वेता गौतम ने बताया कि सरकार ने यह बहुत अच्छी पहल शुरू की है. श्वेता ने बताया कि अगर यह योजना सब तक पहुंचती है तो बहुत अच्छी बात है. साथ ही श्वेता का कहना था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के बाद से शिक्षा को लेकर काफी कुछ बदलाव हो रहा है.
योजना से छात्रों को आगे बढ़ने का मिलेगा मौका
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही कोमल अग्रवाल ने बताया कि जिन बच्चों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा था, वह इस योजना के माध्यम से अब आगे बढ़ सकेंगे. अब कम से कम हम लोग अपने जिले में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. क्योंकि कई लोग तो पैसे की वजह से अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाते थे. इस योजना के माध्यम से कहीं न कहीं छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलने वाला है.
मध्यम वर्गीय परिवार को मिलेगी राहत
इस मामले पर अभिभावक एके वाजपेई ने बताया कि यह योजना मध्यमवर्ग के परिवार के लोगों के लिए काफी अच्छी साबित होगी. क्योंकि पैसों के अभाव के चलते अभिभावक अपने बच्चों को कोचिंग नहीं करा पाते थे. लेकिन इस योजना के माध्यम से कहीं ना कहीं अब मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. एके वाजपेई ने अपनी राय रखते हुए कहा कि इसमें मुख्यमंत्री जी अपने स्तर से इसकी समय-समय पर जांच करते रहें, ताकि इसका कोई दुरुपयोग न कर सके.
लखनऊ विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर दिनेश कुमार ने सीएम को दी बधाई
इस आदेश को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा इस योजना के तहत उन छात्र-छात्राओं को फायदा मिलने वाला है जो गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इसी योजना के तहत चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की बहुत जरूरत है, ताकि जरूरतमंदों को इसका फायदा मिल सके.
आपको बता दें कि बीते दिनों गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं के लिए एलान किया था, कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को वो नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा देंगे. प्रथम चरण में यह सुविधा मंडल स्तर पर शुरू होगी बाद में जिला स्तर पर शुरू की जाएगी.