ETV Bharat / state

होली पर यात्रियों को राहत देंगी कई दर्जन नई ट्रेनें और रोडवेज की 12 हजार बसें - लखनऊ में रुकेगी वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी ट्रेन

होली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की परेशानियों को कम करने के लिए उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे दर्जन भर से ज्यादा नई ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. कई ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी भी की जाएगी. इसके साथ ह उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें भी यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए तैयार की जा रही हैं.

होली पर रेलवे की तैयारी.
होली पर रेलवे की तैयारी.
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 12:36 AM IST

लखनऊः होली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की परेशानियों को कम करने के लिए उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे दर्जन भर से ज्यादा नई ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. कई ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी भी की जाएगी. इसके साथ ह उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें भी यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए तैयार की जा रही हैं. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न रूटों पर कई ट्रेनें बढ़ाई जा रही हैं. परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि सभी बसें संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. यात्रियों की जिस रूट पर ज्यादा मांग होगी, उस रूट पर अतिरिक्त होली स्पेशल बसें लगाई जाएंगी. यात्रियों को सफर में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी.

लखनऊ रेलवे स्टेशन.
लखनऊ रेलवे स्टेशन.
एसी सुपरफास्ट देगी यात्रियों को राहत होली पर उत्तर रेलवे होली स्पेशल रेलगाड़ियां का संचालन शुरू कर रहा है. 04422 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 मार्च और 31 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से रात 8.10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04421 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 और 30 मार्च को लखनऊ से रात 9.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. 04423 लखनऊ-हज़रत निज़ामुद्दीन एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 मार्च और एक अप्रैल को लखनऊ से रात 9.20 बजे चल करके अगले दिन सुबह 5.45 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी. वापसी में 04424 हज़रत निज़ामुद्दीन-लखनऊ एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 22 और 29 मार्च को हज़रत निज़ामुद्दीन से रात 8.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.20 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. यह ट्रेन ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
लखनऊ रेलवे स्टेशन.
लखनऊ रेलवे स्टेशन.
लखनऊ के यात्रियों को मिलेगी इन ट्रेनों की सुविधा इसी तरह उत्तर रेलवे प्रशासन 04040 नई दिल्ली-बरौनी सप्ताह में दो दिन सुपरफास्ट स्पेशल 19 और 23 मार्च और 26 और 30 मार्च को नई दिल्ली से शाम 7.25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर तीन बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 04039 बरौनी-नई दिल्ली सप्ताह में दो दिन 20, 24 और 27, 31 मार्च को बरौनी से बुधवार और शनिवार को शाम 7.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 4.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम.

नंगलडैम-कोलकत्ता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

04520 नंगलडैम-कोलकत्ता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 20 और 27 मार्च को प्रत्येक शनिवार को नंगलडैम से सुबह 6.50 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 2.45 बजे कोलकत्ता पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04519 कोलकत्ता- नंगलडैम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 22 और 29 मार्च को प्रत्येक सोमवार को कोलकत्ता से सुबह 7.40 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 3.55 बजे नंगलडैम पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी आनंदपुर साहिब, रूपनगर, सरहिंद, अम्बाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, पटना, क्यिूल, झाझा, जसीडीह और आसनसोल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

रोडवेज की पिंक बस सेवा.
रोडवेज की पिंक बस सेवा.
लखनऊ-कोलकत्ता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

04222 लखनऊ-कोलकत्ता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 19 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को लखनऊ से रात 11.55 बजे चलकर अगले दिन रात 9.45 बजे कोलकत्ता पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04221 कोलकत्ता- लखनऊ साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 20 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को कोलकत्ता से रात 11.55 बजे चल कर अगले दिन रात 8.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी आनंदपुर सुलतानपुर, वाराणसी, पं. दीन उपाध्याय, सासाराम, गया, कोडरमा, धनबाद, प्रधानखुंटा, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान और बंडेल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

लखनऊ से गुजरेंगी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी. आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी सप्ताह में तीन दिन स्पेशल ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 6.15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8.05 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी. वापसी में 04031 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को वाराणसी से शाम 7.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ और भदोही स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

तिरूवनंतपुरम सेंट्रल- हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन

04033 तिरूवनंतपुरम सेंट्रल- हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 31 मार्च को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से रात 12:30 बजे चलकर तीसरे दिन रात 10.40 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04034 हज़रत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 26 मार्च को हज़रत निजामुद्दीन से सुबह पांच बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4.55 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी. यह विशेष रेलगाड़ी मथुरा जं., भरतपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, बडोदरा, भरूच, वापी, दहानु रोड, वसई रोड, पनवेल, रत्नागिरि, करमाली, मडगांव, कारवार, उड्डुपी, मंगलौर, कन्नूर, शोरानूर, त्रिसूर, एर्णाकुलम टाउन, कोट्टयम, कयानकुलम व कोल्लम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

बठिण्डा- वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04998 बठिण्डा- वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन 21 मार्च से 28 मार्च तक बठिण्डा से प्रत्येक रविवार को रात 9.05 बजे चलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 04997 वाराणसी-बठिण्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 22 मार्च से 29 मार्च तक वाराणसी से प्रत्येक सोमवार को रात 9.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4.50 बजे बठिण्डा पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी रामपुरा फूल, बरनाला, बामला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनागर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

लखनऊ में रुकेगी वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी ट्रेन
इसी तरह 04608/04607 माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 मार्च व 28 मार्च को माता वैष्णों देवी कटरा से शाम 6.45 बजे चल करके अगले दिन रात 10.15 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04607 वाराणसी- माता वैष्णों देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 23 मार्च और 30 मार्च को वाराणसी से सुबह 6.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.20 बजे माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. यह ट्रेन ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों तरफ से रुकेगी.

स्टैंड में खड़ीं रोडवेज की बसें.
स्टैंड में खड़ीं रोडवेज की बसें.
होली पर तैयार हैं परिवहन निगम की 12 हजार बसें कोरोना के चलते इस बार रूटीन ट्रेनों के बजाय स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है. ऐसे में यात्रियों को आवागमन में काफी असुविधा हो सकती है. इसलिए इस बार यात्रियों को रोडवेज बसों का ही सहारा होगा. इस बार रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की है. रोडवेज के प्रबंध निदेशक धीरज साहू बताते हैं कि परिवहन निगम की 12 हजार बसें होली पर यात्रियों को उनके घर पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार कर ली गई हैं. जिन रूटों पर यात्रियों की मांग ज्यादा होगी, उन रूटों पर अतिरिक्त बसें लगाकर यात्रियों को सुविधा प्रदान की जाएगी.
रोडवेज की जनरथ सेवा.
रोडवेज की जनरथ सेवा.
लखनऊ से 12 जगहों के लिए चलेंगी होली स्पेशल बसें होली पर लखनऊ से अन्तर्राजीय बसों के साथ ही अंतर्जनपदीय बसों का भी विशेष तौर पर संचालन किया जाएगा. लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस बताते हैं कि उत्तराखंड के साथ ही दिल्ली, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर आजमगढ़, बस्ती के लिए भई बसों का संचालन होगा. कम दूरी के लिए भी होली स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. उन्होंने बताया रोजाना संचालित होने वाली बसों के साथ ही 76 होली स्पेशल बसों को इन रूटों पर ही यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया जाएगा. इनमें 26 वातानुकूलित बसें भी शामिल होंगी.

लखनऊः होली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की परेशानियों को कम करने के लिए उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे दर्जन भर से ज्यादा नई ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. कई ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी भी की जाएगी. इसके साथ ह उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें भी यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए तैयार की जा रही हैं. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न रूटों पर कई ट्रेनें बढ़ाई जा रही हैं. परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि सभी बसें संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. यात्रियों की जिस रूट पर ज्यादा मांग होगी, उस रूट पर अतिरिक्त होली स्पेशल बसें लगाई जाएंगी. यात्रियों को सफर में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी.

लखनऊ रेलवे स्टेशन.
लखनऊ रेलवे स्टेशन.
एसी सुपरफास्ट देगी यात्रियों को राहत होली पर उत्तर रेलवे होली स्पेशल रेलगाड़ियां का संचालन शुरू कर रहा है. 04422 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 मार्च और 31 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से रात 8.10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04421 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 और 30 मार्च को लखनऊ से रात 9.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. 04423 लखनऊ-हज़रत निज़ामुद्दीन एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 मार्च और एक अप्रैल को लखनऊ से रात 9.20 बजे चल करके अगले दिन सुबह 5.45 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी. वापसी में 04424 हज़रत निज़ामुद्दीन-लखनऊ एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 22 और 29 मार्च को हज़रत निज़ामुद्दीन से रात 8.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.20 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. यह ट्रेन ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
लखनऊ रेलवे स्टेशन.
लखनऊ रेलवे स्टेशन.
लखनऊ के यात्रियों को मिलेगी इन ट्रेनों की सुविधा इसी तरह उत्तर रेलवे प्रशासन 04040 नई दिल्ली-बरौनी सप्ताह में दो दिन सुपरफास्ट स्पेशल 19 और 23 मार्च और 26 और 30 मार्च को नई दिल्ली से शाम 7.25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर तीन बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 04039 बरौनी-नई दिल्ली सप्ताह में दो दिन 20, 24 और 27, 31 मार्च को बरौनी से बुधवार और शनिवार को शाम 7.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 4.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम.

नंगलडैम-कोलकत्ता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

04520 नंगलडैम-कोलकत्ता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 20 और 27 मार्च को प्रत्येक शनिवार को नंगलडैम से सुबह 6.50 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 2.45 बजे कोलकत्ता पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04519 कोलकत्ता- नंगलडैम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 22 और 29 मार्च को प्रत्येक सोमवार को कोलकत्ता से सुबह 7.40 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 3.55 बजे नंगलडैम पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी आनंदपुर साहिब, रूपनगर, सरहिंद, अम्बाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, पटना, क्यिूल, झाझा, जसीडीह और आसनसोल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

रोडवेज की पिंक बस सेवा.
रोडवेज की पिंक बस सेवा.
लखनऊ-कोलकत्ता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

04222 लखनऊ-कोलकत्ता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 19 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को लखनऊ से रात 11.55 बजे चलकर अगले दिन रात 9.45 बजे कोलकत्ता पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04221 कोलकत्ता- लखनऊ साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 20 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को कोलकत्ता से रात 11.55 बजे चल कर अगले दिन रात 8.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी आनंदपुर सुलतानपुर, वाराणसी, पं. दीन उपाध्याय, सासाराम, गया, कोडरमा, धनबाद, प्रधानखुंटा, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान और बंडेल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

लखनऊ से गुजरेंगी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी. आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी सप्ताह में तीन दिन स्पेशल ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 6.15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8.05 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी. वापसी में 04031 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को वाराणसी से शाम 7.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ और भदोही स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

तिरूवनंतपुरम सेंट्रल- हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन

04033 तिरूवनंतपुरम सेंट्रल- हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 31 मार्च को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से रात 12:30 बजे चलकर तीसरे दिन रात 10.40 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04034 हज़रत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 26 मार्च को हज़रत निजामुद्दीन से सुबह पांच बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4.55 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी. यह विशेष रेलगाड़ी मथुरा जं., भरतपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, बडोदरा, भरूच, वापी, दहानु रोड, वसई रोड, पनवेल, रत्नागिरि, करमाली, मडगांव, कारवार, उड्डुपी, मंगलौर, कन्नूर, शोरानूर, त्रिसूर, एर्णाकुलम टाउन, कोट्टयम, कयानकुलम व कोल्लम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

बठिण्डा- वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04998 बठिण्डा- वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन 21 मार्च से 28 मार्च तक बठिण्डा से प्रत्येक रविवार को रात 9.05 बजे चलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 04997 वाराणसी-बठिण्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 22 मार्च से 29 मार्च तक वाराणसी से प्रत्येक सोमवार को रात 9.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4.50 बजे बठिण्डा पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी रामपुरा फूल, बरनाला, बामला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनागर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

लखनऊ में रुकेगी वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी ट्रेन
इसी तरह 04608/04607 माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 मार्च व 28 मार्च को माता वैष्णों देवी कटरा से शाम 6.45 बजे चल करके अगले दिन रात 10.15 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04607 वाराणसी- माता वैष्णों देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 23 मार्च और 30 मार्च को वाराणसी से सुबह 6.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.20 बजे माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. यह ट्रेन ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों तरफ से रुकेगी.

स्टैंड में खड़ीं रोडवेज की बसें.
स्टैंड में खड़ीं रोडवेज की बसें.
होली पर तैयार हैं परिवहन निगम की 12 हजार बसें कोरोना के चलते इस बार रूटीन ट्रेनों के बजाय स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है. ऐसे में यात्रियों को आवागमन में काफी असुविधा हो सकती है. इसलिए इस बार यात्रियों को रोडवेज बसों का ही सहारा होगा. इस बार रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की है. रोडवेज के प्रबंध निदेशक धीरज साहू बताते हैं कि परिवहन निगम की 12 हजार बसें होली पर यात्रियों को उनके घर पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार कर ली गई हैं. जिन रूटों पर यात्रियों की मांग ज्यादा होगी, उन रूटों पर अतिरिक्त बसें लगाकर यात्रियों को सुविधा प्रदान की जाएगी.
रोडवेज की जनरथ सेवा.
रोडवेज की जनरथ सेवा.
लखनऊ से 12 जगहों के लिए चलेंगी होली स्पेशल बसें होली पर लखनऊ से अन्तर्राजीय बसों के साथ ही अंतर्जनपदीय बसों का भी विशेष तौर पर संचालन किया जाएगा. लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस बताते हैं कि उत्तराखंड के साथ ही दिल्ली, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर आजमगढ़, बस्ती के लिए भई बसों का संचालन होगा. कम दूरी के लिए भी होली स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. उन्होंने बताया रोजाना संचालित होने वाली बसों के साथ ही 76 होली स्पेशल बसों को इन रूटों पर ही यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया जाएगा. इनमें 26 वातानुकूलित बसें भी शामिल होंगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.