लखनऊः चार जिलों में 361 कॉलेजों के संबद्ध होने के बाद विश्वविद्यालय ने पहला कदम बढ़ा दिया है. इन कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत नए कोर्सेज की शुरुआत की जानी है. इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन सदस्यों की एक टास्क फोर्स का गठन किया है. ये टीम इन चार जिलों में निरीक्षण कर वहां की कार्य योजना को तैयार करेगी.
कॉलेज के लिए रोडमैप होगा तैयार
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक चार जिलों में 361 कॉलेज जुड़े हैं. इनके लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी. उसके लिए टास्क फोर्स के अंतर्गत एक वर्क फोर्स का गठन किया जाएगा. इस वर्क फोर्स का गठन प्रत्येक जिले में होगा. ये वर्क फोर्स जिले के टॉप रैंकिंग कॉलेजों के प्राचार्यों, सभासदों, विधायकों समेत सांसद और अन्य सोशल मीडिया से जुड़ें लोगों से समन्वय स्थापित करेंगी. जिससे उस जिले में किस चीज की डिमांड अधिक है. उसको देखा जा सके. इसके बाद एलयू प्रशासन इन कॉलेजों के लिए आगे का रोडमैप तैयार करेगा.
टास्क फोर्स तैयार करेगी कार्य योजना
इस टास्क फोर्स के चेयरमैन एलयू की एजुकेशन डिपार्टमेंट की प्रो अमिता बजपेई हैं. उनके साथ इस टीम में गणित विभाग के प्रो राजीव पांडेय और अंग्रेजी विभाग के प्रो आरपी सिंह को सदस्य के तौर पर रखा गया है. ये टीम इन चार जिलों में निरीक्षण कर वहां की कार्य योजना को तैयार करेगी. इस योजना के तैयार होने पर बैठक कर उस पर मंथन किया जाएगा. जिसके बाद वहां किस तरह के नए कोर्सेस शुरू होने चाहिए, इस पर फैसला होगा. हालांकि इसके लिए टास्क फोर्स को तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट एलयू प्रशासन को सौंपने का समय दिया गया है.
अधिक डिमांड वाली चीजों का तैयार होगा डेटा
गठित टीम निरीक्षण के दौरान जो आंकड़े एकत्रित करेंगी. उसमें एग्रीकल्चर, पोल्टी फार्मिंग, फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजरवेशन, डेयरी टेक्नोलाॅजी, स्पाइसेस कल्टीवेशन, ऑर्गेनिक फार्मिंग, सेनिटाइजर, बायलॉजिकल पेस्ट मैनेजमेंट जैसे कई अधिक मांग वाली चीजों का ब्योरा जिलेवार तैयार किया जाएगा.
कहां कितने कॉलेज
जिला | कॉलेज |
हरदोई | 135 |
सीतापुर | 82 |
रायबरेली | 86 |
लखीमपुर | 58 |