लखनऊ: भारतीय रेलवे ने सोमवार से ही सभी 230 स्पेशल ट्रेनों में तत्काल कोटे के रिजर्वेशन की व्यवस्था शुरू कर दी है. लेकिन तत्काल टिकट बुकिंग में कोई धांधली न होने पाए, इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने कई सिक्योरिटी फीचर जोड़े हैं. अब आइआरसीटीसी की पर्सनल आइडी पर यात्री एक दिन में सिर्फ एक ई-टिकट ही बना पाएंगे, जबकि यात्रियों को कई पिक्चर दिखाकर उनका मैच करके यह चेक किया जाएगा कि यात्री ही पर्सनल यूजर आइडी इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं सिक्योरिटी फीचर के चलते जांच हो रही है, जिससे तत्काल टिकट बुकिंग में काफी समय लग रहा है.
कोरोना के कारण देशभर में 21 मार्च से ही नियमित ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था, लेकिन 1 जून से स्पेशल ट्रेनों को चलने की इजाजत दी गई है. अब 2 दिन पहले ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग की भी व्यवस्था शुरू कर दी है. तत्काल टिकट बुकिंग में हमेशा से ही खेल होता रहा है, लेकिन अब चूंकि ट्रेनें काफी कम हैं. ऐसे में जरूरतमंद यात्रियों को तत्काल टिकट मिल सके. इसमें कोई खेल न हो सके. इसके लिए आईआरसीटीसी ने विशेष तौर पर सिक्योरिटी फीचर अपनाया है.
रेलवे ने 13 मई से 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल और एक जून से 100 जोड़ी नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया. इन ट्रेनों में तत्काल आरक्षण की बुकिंग प्रारम्भ हुई है. आइआरसीटीसी ने सभी पर्सनल यूजर आइडी को अपग्रेड किया है. अब आइडी का इस्तेमाल करने से पहले यात्रियों को उसका वैरिफिकेशन करना होगा. उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर आइआरसीटीसी अलग-अलग ओटीपी भेज रहा है. इसे फीड करने पर आइडी एक्टिव हो रही है.
इस वैरिफिकेशन से आइआरसीटीसी यह सुनिश्चित कर रहा है कि इसे इस्तेमाल करने वाला कोई दलाल नहीं, एक यात्री ही है. तत्काल बुकिंग के खुलते ही अब टिकट की बुकिंग कराते समय कैप्चा की जगह फोटो का विकल्प दिया जा रहा है. कई फोटो में एक तरह की मैचिंग होने के बाद बुकिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है. इतना ही नहीं अब ट्रेन से यात्रा करने वाले पैसेंजर को तत्काल टिकट बुकिंग कराने से पहले जहां के लिए वह यात्रा कर रहे हैं. उस स्थान का नाम, पिन कोड नंबर और पोस्ट आफिस भी दर्ज कराना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- पुलिस का कारनामा: नहर से लाश निकालने के लिए नाबालिग बच्चों को दिया 170 रुपये का 'ठेका'