लखनऊः उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के लिए नई संशोधित अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी की गई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने नई अधिसूचना जारी की है. इसमें कहा गया है कि सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए 22 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. इससे पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में होने वाले कार्यक्रमों की समय सारिणी जारी की है.
यह रहेगा कार्यक्रम
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने जारी अधिसूचना में बताया है कि 26 दिसंबर तक ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटराइज कॉपी प्राप्त की जाएगी. इसके बाद 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक ड्राफ्ट मतदाता सूची का निरीक्षण कराया जाएगा. इसके बाद 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक मतदाता सूची के ड्राफ्ट को लेकर दावे और आपत्तियां मांगी जाएंगी.
22 जनवरी को प्रकाशित होगी मतदाता सूची
इसके साथ ही 4 से 11 जनवरी तक मतदाता सूची के लिए दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण कराया जाएगा. इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद सभी दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद 12 जनवरी से 21 जनवरी तक मतदाता सूची की पूरक सूची प्रकाशित कर उन्हें मूल सूची में समायोजित करने का काम कराया जाएगा. इसके बाद 22 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कराया जाएगा.
29 दिसंबर को जारी होनी थी मतदाता सूची
15 सितंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमें 29 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करना निर्धारित किया गया था. इस बीच में मतदाता सूची के काम में समय लगने के कारण नई संशोधित अधिसूचना जारी की गई है. अब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी तक संभव हो पाएगा. ऐसी स्थिति में पंचायत चुनाव फरवरी के अंतिम सप्ताह और मार्च तक होने की संभावना जताई जा रही है.