ETV Bharat / state

जामिया में प्रदर्शन का 'नया मॉडल', NRC कैंप में शाह और CAA कैंप में मोदी ! - NRC कैंप में शाह

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध का नया मॉडल देखने को मिला है. इस नए मॉडल में गृहमंत्री अमित शाह को एनआरसी कैंप में और पीएम मोदी को CAA कैंप में दिखाया गया है.

etv bharat
NRC कैंप में शाह और CAA कैंप में मोदी.
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 1:37 PM IST

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में पिछले 34 दिनों से जामिया यूनिवर्सिटी में लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. अलग-अलग तरीके से लोग विरोध प्रदर्शन जता रहे हैं. कुछ लोग संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि जो नागरिकता साबित नहीं कर पाएगा उसे डिटेंशन सेंटर में डाल दिया जाएगा, लेकिन जामिया की छात्राएं कुछ अलग ही संदेश दे रही हैं.

NRC कैंप में शाह और CAA कैंप में मोदी.


NRC कैंप में शाह और CAA कैंप में मोदी !
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर मॉडल बनाया है. जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि एनआरसी कैंप वाले मॉडल में गृहमंत्री अमित शाह और CAA कैंप वाले मॉडल में पीएम मोदी की तस्वीर लगी है.


'लोगों को दो श्रेणी में बांटा जा रहा है'
जामिया में पढ़ने वाली छात्रा सना ने बताया कि इस मॉडल के जरिए हम ये दिखाना चाहते हैं कि किस तरह नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के जरिए लोगों को दो श्रेणी में बांटा गया है.

इन दो श्रेणियों में पहला एनआरसी कैंप और दूसरा CAA कैंप है. वहीं छात्राओं ने ये भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति नागरिकता साबित नहीं कर पाया तो उसे डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा, उसकी नागरिकता छीन ली जाएगी और मजबूरन उसे पलायन करना पड़ेगा, इसलिए हम इस कानून का विरोध कर रहे हैं.

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में पिछले 34 दिनों से जामिया यूनिवर्सिटी में लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. अलग-अलग तरीके से लोग विरोध प्रदर्शन जता रहे हैं. कुछ लोग संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि जो नागरिकता साबित नहीं कर पाएगा उसे डिटेंशन सेंटर में डाल दिया जाएगा, लेकिन जामिया की छात्राएं कुछ अलग ही संदेश दे रही हैं.

NRC कैंप में शाह और CAA कैंप में मोदी.


NRC कैंप में शाह और CAA कैंप में मोदी !
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर मॉडल बनाया है. जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि एनआरसी कैंप वाले मॉडल में गृहमंत्री अमित शाह और CAA कैंप वाले मॉडल में पीएम मोदी की तस्वीर लगी है.


'लोगों को दो श्रेणी में बांटा जा रहा है'
जामिया में पढ़ने वाली छात्रा सना ने बताया कि इस मॉडल के जरिए हम ये दिखाना चाहते हैं कि किस तरह नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के जरिए लोगों को दो श्रेणी में बांटा गया है.

इन दो श्रेणियों में पहला एनआरसी कैंप और दूसरा CAA कैंप है. वहीं छात्राओं ने ये भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति नागरिकता साबित नहीं कर पाया तो उसे डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा, उसकी नागरिकता छीन ली जाएगी और मजबूरन उसे पलायन करना पड़ेगा, इसलिए हम इस कानून का विरोध कर रहे हैं.

Intro:नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया पर चल रहे प्रोटेस्ट के बीच छात्र हर एक संभव कोशिश कर CAA-NRC के खिलाफ लोगों को संदेश देकर जागरूक कर रहे हैं।Body:गौरतलब है कि औखला विधानसभा के अन्तर्गत आने वाली जामिया युनिवर्सिटी पर पिछले 34 दिनों से प्रदर्शन जारी है। जामिया मिलिया के छात्र अलग- अलग तरीकों से इस कानून के खिलाफ लोगों को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं।

CAA-NRC का CAMP का मॉडल बना दे रहे संदेश
जामिया युनीवर्सिटी के शिक्षा विभाग में पढ़ने वाली छात्राओं ने CAA-NRC को लेकर जो CAMP बनाया जाएगा उसका एक मॉडल तैयार कर लोगों को संदेश दे रहे हें कि किस तरह NRC केम्प होगा और वहीं एक CAA केम्प होगा। किस तरह लोंगों को एपस में बांटा जाएगा ये पूरी तस्वीर जनता के सामने रखने कि कोशिश की गई है।

छात्राओं का कहना है
जामिया में पढ़ने वाली ऐजुकेशन डिपार्टमेंट की छात्रा सना ने बताया कि इस मॉडल के द्वारा हम ये दिखाना चाहते हां कि किस तरह नागरिकता संशोधन कानून के तहत लोंगों को दो क्षेणियों में बांटा गया है एक NRC केम्प और दूसरा CAA केम्प। आगे अफीका जो शिक्षा विभाग में पढञ रही हैं ने बताया कि यदि कोई अपनी नागरिकता साबित नहीं कर पाया तो उसको डिटेंशन में रखा जाएगा उसकी नागरिकता उससे छीन ली जाएगी। को एक तहर से अपनी जगह से मजबूरन पलायन करना पड़ेगा। आगे उन्होंने बताया कि इसलिये हम इस असंवैधानिक कानून का विरोध कर रहे हैं।Conclusion:आपको बता दें कि शाइन बाग और जामिया युनीवर्सिटी पर लगातार प्रदर्शन जारी है और लोग बड़ी संख्या में प्रदर्शन में पहुंच इस काले कानून के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। पिछले 33 दिनों से सर्दी बारिश गर्मी में लोग वहां जमा होकर CAA और NRC के खिलाफ अपना विरोध भारी संख्या में आकर इस कानून को नकार रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.