लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की नई सूची में अवध क्षेत्र के अध्यक्ष के तौर पर नाम है, कमलेश मिश्र का. कमलेश मिश्र को पिछले कार्यकाल के दौरान मध्यकाल में ही उपाध्यक्ष बनाया गया था. करीब 42 वर्षीय कमलेश मिश्र कई वरिष्ठ नेताओं को पीछे छोड़ते हुए अप्रत्याशित तौर पर अध्यक्ष चुन लिए गए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में हंगामा मच चुका है. अवध क्षेत्र तो बस एक मिसाल है. पूरे नए संगठन में ही सुनील बंसल की स्पष्ट छाप नजर आ रही है. वरिष्ठ पदाधिकारी सकते में हैं. सबने एक सुर में माना है कि भले ही पूर्व महामंत्री संगठन सुनील बंसल अब उत्तर प्रदेश में न हो. लेकिन, उनकी जमकर चली है. उनके लोगों को बिल्कुल भी नहीं छेड़ा गया है. भारतीय जनता पार्टी का भले ही यह संगठन नया हो. लेकिन, बात पुरानी है. ऐसा महसूस किया जा रहा है कि नए अध्यक्ष ने भी सुनील बंसल की एक-एक बात मानी है.
जैसा कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी लंबे समय से कह रहे थे कि संगठन में आंशिक बदलाव किया जाएगा. लेकिन, फिर भी उम्मीद थी कि शायद ऐसा न हो. नए अध्यक्ष और नए संगठन महामंत्री को देखते हुए माना जा रहा था कि संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव होगा. लेकिन, आज जबकि सूची जारी हो गई है तो यह महसूस किया जा रहा है कि बहुत कम बदलाव किए गए हैं. निवर्तमान महामंत्री संगठन और वर्तमान में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की बनाई हुई कार्यकारिणी में कुछ खास बदलाव नहीं हुए हैं. क्षेत्रों के पदाधिकारी हों या प्रदेश स्तर के पदाधिकारी सभी जगह सुनील बंसल के पसंदीदा चेहरे बने हुए हैं. उनसे कोई खास छेड़छाड़ नहीं की गई है. अवध क्षेत्र के अध्यक्ष इसका बड़ा उदाहरण हैं. उनको सुनील बंसल टीम का खास व्यक्ति बताया जाता रहा है. अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी होते हुए भी दिवंगत शेष नारायण मिश्र की जगह कमलेश मिश्र को अध्यक्ष बनाया जाना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि बंसल युग अभी उत्तर प्रदेश की भाजपा में समाप्त नहीं हुआ है.
सूत्रों का कहना है कि अधिकतर उपाध्यक्ष और महामंत्री पुराने ही हैं, जो लोग टीम में नए भी आए हैं वह भी सुनील बंसल के चहेते रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान सुनील बंसल एक बार फिर उत्तर प्रदेश की किसी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता. हाल ही में जब सुनील बंसल हारी हुई लोकसभा सीटों की समीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश आए थे, तब उनके दरबार में जिस तरह से दरबारियों का जमावड़ा लगा था उससे स्पष्ट हो गया गया था कि भारतीय जनता पार्टी के मौसम विज्ञानियों ने भविष्य के मौसम का पूर्वानुमान लगा लिया है. जबकि, शनिवार की रात जब सूची आई तो यह स्पष्ट हो गया कि मौसम विज्ञानी अपनी जगह एकदम सही थे. सुनील बंसल योग भारतीय जनता पार्टी में 9 साल बीतने के बावजूद बना हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री संगठन भले ही बदल गए हों. लेकिन, सुनील बंसल का वर्चस्व कायम है.
यह भी पढ़ें: भाजपा के प्रमुख प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी, जानिए क्या-क्या हुए बदलाव