ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षा : इस बार क्षेत्रीय कार्यालय से नहीं जारी होंगे रोल नंबर, स्कूलों को निर्देश जारी

फरवरी 2023 में प्रस्तावित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने अहम दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत इस बार परीक्षार्थियों के रोल नंबर क्षेत्रीय कार्यालय से जारी नहीं किए जाएंगे. किसी भी दशा में एडमिट कार्ट पर रोल नंबर नहीं आने की दशा में सीधे बोर्ड से संपर्क करना होगा.

म
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 2:04 PM IST

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) की ओर से फरवरी 2023 में प्रस्तावित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा (High School and Intermediate Board Exam) को लेकर नया सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के माध्यम से परिषद ने सभी स्कूलों को अवगत कराया है कि उनके यहां से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के अगर एडमिट कार्ड पर रोल नंबर नहीं आते हैं तो इसके लिए सीधे बोर्ड से संपर्क करेंगे. अभी तक परीक्षा के बिल्कुल नजदीक आने पर कई बार छात्रों के रोल नंबर बोर्ड से नहीं आते थे. इसके बाद डीआईओएस लेवल पर आवेदन लेकर क्षेत्रीय कार्यालय से रोल नंबर जारी कर दिए जाते थे, लेकिन अब परीक्षा परीक्षा फॉर्म भरने के बाद भी छात्रों का अनुक्रमांक नहीं आया तो उनका अनुक्रमांक किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय से नहीं जारी होगा.


माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल (Divyakant Shukla, Secretary, Board of Secondary Education) की ओर से पत्र भेज कर इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं कर पाने वाले छात्रों को क्षेत्रीय कार्यालय स्तर से परीक्षा के दौरान अनुक्रमांक आवंटित नहीं करने के निर्देश दिए हैं. बीते बोर्ड परीक्षा तक समय बिल्कुल नजदीक आने पर अनुक्रमांक आवंटित किया जाता रहा है. अब परीक्षा से ठीक पहले क्षेत्रीय कार्यालय में परीक्षा फार्म भरने से वंचित रहे छात्रों को अनुक्रमांक आवंटित नहीं किया जाएगा.

ज्वाइंट डायरेक्टर लखनऊ मंडल सुरेंद्र कुमार तिवारी (Joint Director Lucknow Circle Surendra Kumar Tiwari) ने बताया कि आगामी बोर्ड परीक्षा में किसी कारणवश परीक्षार्थियों को अंतिम अनुक्रमांक आवंटित न नहीं किए जाएंगे. परीक्षा फार्म भरने व अपलोड करने के बाद संशोधन के लिए स्कूलों को पर्याप्त समय दिया गया था. ताकि परीक्षा फार्म में नाम, पता, जन्मतिथि आदि किसी भी कॉलम में त्रुटि का सुधार कर सकें. इसके बाद भी अगर किसी छात्र के परीक्षा फॉर्म में कोई त्रुटि या अनुक्रमांक नहीं आता है तो इसके लिए स्कूल जिम्मेदार होंगे. अगर छात्र का अनुक्रमांक आवंटित नहीं होता है, तो इसके लिए स्कूल लिखित में डीआईओएस को सूचना (Information to DIOS) देंगे. जिसे डायरेक्ट बोर्ड को डीआईओएस बोर्ड को भेजेंगे. जहां से छात्र का रोल नंबर आवंटित किया जाएगा. इसका लाभ भी केवल उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जिनके परीक्षा फॉर्म पहले भरे जा चुके हैं. ऐसे किसी भी स्कूल के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे जहां पर परीक्षा फॉर्म ना भरा गया हो.

राजधानी में 22 केंद्रों के नाम काटे गए, 13 नए जोड़े गए : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2023 का आयोजन कराने के लिए राजधानी में 135 परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी की गई थी. बोर्ड की ओर से इन परीक्षा केंद्रों पर 14 दिसंबर तक आपत्ति मांगे गए थे. जिस पर राजधानी में 187 आपत्ति स्कूलों की ओर से दर्ज कराए गए थे. जिला समिति की बैठक में इन आपत्तियों के निस्तारण के निर्देश दिए थे. जिसके बाद राजधानी में प्रसारित 135 परीक्षा केंद्रों में से 22 के नाम काटकर उनकी जगह पर 13 नए विद्यालयों को परीक्षा केंद्र (Examination center for new schools) बनाया गया है. सूची को संशोधित कर मंजूरी के लिए जिला समिति के पास भेज दिया गया है. जिस पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर अंतिम मुहर लगाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : नाम बदलने में फिर मुगल काल पर हमला, तेलिया अफगान कहा जाएगा अब तेलिया शुक्ला

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) की ओर से फरवरी 2023 में प्रस्तावित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा (High School and Intermediate Board Exam) को लेकर नया सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के माध्यम से परिषद ने सभी स्कूलों को अवगत कराया है कि उनके यहां से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के अगर एडमिट कार्ड पर रोल नंबर नहीं आते हैं तो इसके लिए सीधे बोर्ड से संपर्क करेंगे. अभी तक परीक्षा के बिल्कुल नजदीक आने पर कई बार छात्रों के रोल नंबर बोर्ड से नहीं आते थे. इसके बाद डीआईओएस लेवल पर आवेदन लेकर क्षेत्रीय कार्यालय से रोल नंबर जारी कर दिए जाते थे, लेकिन अब परीक्षा परीक्षा फॉर्म भरने के बाद भी छात्रों का अनुक्रमांक नहीं आया तो उनका अनुक्रमांक किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय से नहीं जारी होगा.


माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल (Divyakant Shukla, Secretary, Board of Secondary Education) की ओर से पत्र भेज कर इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं कर पाने वाले छात्रों को क्षेत्रीय कार्यालय स्तर से परीक्षा के दौरान अनुक्रमांक आवंटित नहीं करने के निर्देश दिए हैं. बीते बोर्ड परीक्षा तक समय बिल्कुल नजदीक आने पर अनुक्रमांक आवंटित किया जाता रहा है. अब परीक्षा से ठीक पहले क्षेत्रीय कार्यालय में परीक्षा फार्म भरने से वंचित रहे छात्रों को अनुक्रमांक आवंटित नहीं किया जाएगा.

ज्वाइंट डायरेक्टर लखनऊ मंडल सुरेंद्र कुमार तिवारी (Joint Director Lucknow Circle Surendra Kumar Tiwari) ने बताया कि आगामी बोर्ड परीक्षा में किसी कारणवश परीक्षार्थियों को अंतिम अनुक्रमांक आवंटित न नहीं किए जाएंगे. परीक्षा फार्म भरने व अपलोड करने के बाद संशोधन के लिए स्कूलों को पर्याप्त समय दिया गया था. ताकि परीक्षा फार्म में नाम, पता, जन्मतिथि आदि किसी भी कॉलम में त्रुटि का सुधार कर सकें. इसके बाद भी अगर किसी छात्र के परीक्षा फॉर्म में कोई त्रुटि या अनुक्रमांक नहीं आता है तो इसके लिए स्कूल जिम्मेदार होंगे. अगर छात्र का अनुक्रमांक आवंटित नहीं होता है, तो इसके लिए स्कूल लिखित में डीआईओएस को सूचना (Information to DIOS) देंगे. जिसे डायरेक्ट बोर्ड को डीआईओएस बोर्ड को भेजेंगे. जहां से छात्र का रोल नंबर आवंटित किया जाएगा. इसका लाभ भी केवल उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जिनके परीक्षा फॉर्म पहले भरे जा चुके हैं. ऐसे किसी भी स्कूल के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे जहां पर परीक्षा फॉर्म ना भरा गया हो.

राजधानी में 22 केंद्रों के नाम काटे गए, 13 नए जोड़े गए : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2023 का आयोजन कराने के लिए राजधानी में 135 परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी की गई थी. बोर्ड की ओर से इन परीक्षा केंद्रों पर 14 दिसंबर तक आपत्ति मांगे गए थे. जिस पर राजधानी में 187 आपत्ति स्कूलों की ओर से दर्ज कराए गए थे. जिला समिति की बैठक में इन आपत्तियों के निस्तारण के निर्देश दिए थे. जिसके बाद राजधानी में प्रसारित 135 परीक्षा केंद्रों में से 22 के नाम काटकर उनकी जगह पर 13 नए विद्यालयों को परीक्षा केंद्र (Examination center for new schools) बनाया गया है. सूची को संशोधित कर मंजूरी के लिए जिला समिति के पास भेज दिया गया है. जिस पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर अंतिम मुहर लगाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : नाम बदलने में फिर मुगल काल पर हमला, तेलिया अफगान कहा जाएगा अब तेलिया शुक्ला

Last Updated : Dec 28, 2022, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.