लखनऊ : देशभर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं. वहीं दूसरी ओर अगर देखा जाए तो ऐसे बहुत से मरीज हैं, जिन्हें अंगों की सख्त जरूरत होती है. सरकार द्वारा अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत रोड एक्सीडेंट में ब्रेन डेड हुए लोगों के घरवालों को मनाकर उनके अंगों का प्रत्यारोपण कर कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं. आखिर क्या होता है ब्रेन डेड और क्या शरीर के अन्य अंगों के प्रत्यारोपण की तरह ही हम ब्रेन को भी प्रत्यारोपित कर सकते हैं, इस विषय में ईटीवी भारत ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुवर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के न्यूरोलॉजी विभाग के एचओडी डॉक्टर संजय बिहारी से खास बातचीत की.
क्या ब्रेन को भी किया जा सकता है प्रत्यारोपित
शरीर के हर एक अंग की तरह हमारा दिमाग भी शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, जिससे पूरा शरीर संतुलित रहता है. क्या शरीर के हर एक अंग की तरह ब्रेन को भी प्रत्यारोपित किया जा सकता है, इस पर डॉक्टर संजय बिहारी ने बताया कि ब्रेन में कुछ ऐसी कोशिकाएं हैं, जिन्हें हम प्रत्यारोपित कर सकते हैं, लेकिन पूरे ब्रेन को प्रत्यारोपित करना अभी संभव नहीं है. उनका कहना है कि किसी भी अंग को प्रत्यारोपित करने के साथ-साथ उसकी उस शरीर से कनेक्टिविटी होना भी जरूरी है, लेकिन अभी ऐसी टेक्नोलॉजी नहीं आई है, जिससे हम किसी अन्य व्यक्ति के ब्रेन को दूसरे के शरीर से इंटरकनेक्टिविटी दे सकें.