ETV Bharat / state

PCS अधिकारी की पत्नी की हत्या कर भतीजे ने खुद भी लगाई फांसी

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 4:50 PM IST

लखनऊ में सोमवार को भतीजे ने पीसीएस अधिकारी की पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद भतीजे ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पीसीएस अधिकारी की पत्नी की हत्या
पीसीएस अधिकारी की पत्नी की हत्या

लखनऊ : राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र में भतीजे ने पीसीएस अधिकारी घनश्याम वर्मा की 43 वर्षीय पत्नी अनीता वर्मा की सोमवार देर रात हत्या कर दी. हत्या करने के बाद भतीजे अजीत वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार को प्रयागराज से पीसीएस अधिकारी घनश्याम के द्वारा स्थानीय थाना पर अपनी पत्नी की हत्या की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

राजाजीपुरम इलाके के ई-ब्लॉक मकान नंबर 1532 में महिला अनीता वर्मा और उनके दो बेटे और महिला के पति का भतीजा अजीत वर्मा रहते थे. प्रयागराज में रजिस्टर आफिस में घनश्याम वर्मा कार्यरत हैं. मंगलवार को घनश्याम द्वारा प्रयागराज से ही इंस्पेक्टर के नंबर पर इस घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने देखा कि महिला का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था. ठीक उसी के बगल वाले कमरे में अजीत कुमार वर्मा का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

इसे भी पढ़ें- माता-पिता काले तो बेटा कैसे हो गया गोरा, इतनी सी बात पर कर दिया कत्ल


तालकटोरा इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि प्रयागराज से घनश्याम ने अपनी पत्नी की हत्या होने की जानकारी दी थी. लखनऊ में उनकी 43 वर्षीय पत्नी अनीता वर्मा अपने बेटे अलंकार और विशेष के साथ रहती थी. इसके साथ ही घनश्याम का 38 वर्षीय भतीजा अजीत कुमार वर्मा भी 10 सालों से उन्ही के साथ निवास करता था. इंस्पेक्टर का कहना है कि अजीत बेरोजगार था इसी वजह को लेकर वह डिप्रेशन में रहता था. उन्होंने कहा अभी तक जानकारी यह मिली है कि बेरोजगार होने की वजह से अजीत का उसकी चाची अनीता वर्मा से विवाद होता रहता था. पुलिस के मुताबिक महिला के गले पर शावर से कसने का निशान मिला है. बाथरूम का कमरा खुला हुआ था. इसके साथ ही अजीत ने जिस कमरे में सुसाइड किया है उस कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. उन्होंने कहा महिला के मायके वालों को सूचना दे दी गई है. मौके से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए हैं, लेकिन अभी तक किसी के द्वारा कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा इस मामले पर परिजनों द्वारा कोई बातचीत नहीं की जा रही और न ही कोई जानकारी दी जा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

लखनऊ : राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र में भतीजे ने पीसीएस अधिकारी घनश्याम वर्मा की 43 वर्षीय पत्नी अनीता वर्मा की सोमवार देर रात हत्या कर दी. हत्या करने के बाद भतीजे अजीत वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार को प्रयागराज से पीसीएस अधिकारी घनश्याम के द्वारा स्थानीय थाना पर अपनी पत्नी की हत्या की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

राजाजीपुरम इलाके के ई-ब्लॉक मकान नंबर 1532 में महिला अनीता वर्मा और उनके दो बेटे और महिला के पति का भतीजा अजीत वर्मा रहते थे. प्रयागराज में रजिस्टर आफिस में घनश्याम वर्मा कार्यरत हैं. मंगलवार को घनश्याम द्वारा प्रयागराज से ही इंस्पेक्टर के नंबर पर इस घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने देखा कि महिला का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था. ठीक उसी के बगल वाले कमरे में अजीत कुमार वर्मा का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

इसे भी पढ़ें- माता-पिता काले तो बेटा कैसे हो गया गोरा, इतनी सी बात पर कर दिया कत्ल


तालकटोरा इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि प्रयागराज से घनश्याम ने अपनी पत्नी की हत्या होने की जानकारी दी थी. लखनऊ में उनकी 43 वर्षीय पत्नी अनीता वर्मा अपने बेटे अलंकार और विशेष के साथ रहती थी. इसके साथ ही घनश्याम का 38 वर्षीय भतीजा अजीत कुमार वर्मा भी 10 सालों से उन्ही के साथ निवास करता था. इंस्पेक्टर का कहना है कि अजीत बेरोजगार था इसी वजह को लेकर वह डिप्रेशन में रहता था. उन्होंने कहा अभी तक जानकारी यह मिली है कि बेरोजगार होने की वजह से अजीत का उसकी चाची अनीता वर्मा से विवाद होता रहता था. पुलिस के मुताबिक महिला के गले पर शावर से कसने का निशान मिला है. बाथरूम का कमरा खुला हुआ था. इसके साथ ही अजीत ने जिस कमरे में सुसाइड किया है उस कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. उन्होंने कहा महिला के मायके वालों को सूचना दे दी गई है. मौके से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए हैं, लेकिन अभी तक किसी के द्वारा कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा इस मामले पर परिजनों द्वारा कोई बातचीत नहीं की जा रही और न ही कोई जानकारी दी जा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.