लखनऊः जिले के निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को पड़ोसी युवक ने, एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी पर दुष्कर्म और पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि बच्ची का पिता बाग की रखवाली करने गया था और उसकी मां मनरेगा के तहत गांव में ही काम करने गई थी, इसी दौरान मौका पाकर पड़ोसी युवक ने बच्ची को अपना शिकार बनाया.
लोगों के पहुंचने पर भागा युवक
चीख-पुकार सुनकर जब आस-पास के लोग दौड़े तो आरोपी युवक मौके से फरारा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता के मां-बाप तुरंत घर पहुंचे. परिजनों के घर आने पर किशोरी ने आपबीती बताई. वहीं घटना जानकारी मिलते ही निगोहा थाने की पुलिस और आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा.
आरोपी गिरफ्तार
पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.