लखनऊः लखनऊ में सीएचसी और पीएचसी पर कार्यरत 60 डॉक्टरों के खिलाफ अपनी सेवा देने में हेरफेर करने के मामले में कार्रवाई हो सकती है. इन डॉक्टरों पर आरोप है कि मनमाने ढंग से अपनी सेवाएं दे रहे थे. ये डॉक्टर लंबे समय से काम पर नहीं आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ विभाग द्वारा लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से डॉक्टरों की सूची मांगी गई है. सूबे में डॉक्टरों की मनमानी करने पर अब लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है.
दरअसल लखनऊ में बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था. जिसमें कई डॉक्टरों का मनमाने ढंग से काम करने का मामला सामने आया. कई डॉक्टर लंबे समय से अपनी सेवाएं नहीं दे रहे थे. और घर बैठकर वेतन पा रहे थे. निरीक्षण के दैरान ऐसे सभी लापरवाह डॉक्टरों के नाम सामने आए, जिनमें 60 डॉक्टरों की सूची तैयार करके प्रमुख सचिव को भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी ने पूरे प्रदेश के डॉक्टरों की सूची मांगी थी. प्रदेश भर में करीब 400 डॉक्टर ऐसे हैं जिन पर अनियमितता का आरोप है.इन सभी डॉक्टरों पर के स्वास्थ विभाग द्वारा जिलों में जांच चल रहे हैं.