ETV Bharat / state

लखनऊः कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए कर्मचारियों को नहीं किया गया क्वारंटीन - लखनऊ मोहनलालगंज

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में 3 प्रवासी मजदूरों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, लेकिन यहां पर कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए कर्मचारियों को क्वारंटाइन नहीं किया गया.

quarantine center lucknow
मोहनलालगंज क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किए गए लोग.
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:25 PM IST

लखनऊः राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए क्वारंटीन सेंटर के कर्मचारियों को क्वारंटाइन नहीं किया. इसके साथ ही क्वारंटीन सेंटर में बाहर से आए 100 से अधिक लोगों को रखा गया है.

100 से ज्यादा लोग क्वारंटाइन
मोहनलालगंज में लखनऊ जिले का सबसे बड़ा क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है. यहां 100 से ज्यादा लोग क्वांटीन किए गए हैं, जिनमें दुबई से वापस आए 98 लोग शामिल है. वहीं इस सेंटर में क्वारंटाइन किए गये मुंबई से आए 3 प्रवासी मजदूरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उन व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती किया गया. साथ ही साथ उनके संपर्क में आए लोगों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया.

मोहनलालगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ ज्योति कामले ने बताया कि, 3 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं उनके संपर्क में आए लोगों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया है.

सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल अभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को क्वांटीन नहीं किया गया है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार न तो वह उनके संपर्क में 15 मिनट से अधिक रहे हैं और न ही कोई असावधानी बरती गई है. एहतियातन 20 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया है, जिनकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

लखनऊः राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए क्वारंटीन सेंटर के कर्मचारियों को क्वारंटाइन नहीं किया. इसके साथ ही क्वारंटीन सेंटर में बाहर से आए 100 से अधिक लोगों को रखा गया है.

100 से ज्यादा लोग क्वारंटाइन
मोहनलालगंज में लखनऊ जिले का सबसे बड़ा क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है. यहां 100 से ज्यादा लोग क्वांटीन किए गए हैं, जिनमें दुबई से वापस आए 98 लोग शामिल है. वहीं इस सेंटर में क्वारंटाइन किए गये मुंबई से आए 3 प्रवासी मजदूरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उन व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती किया गया. साथ ही साथ उनके संपर्क में आए लोगों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया.

मोहनलालगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ ज्योति कामले ने बताया कि, 3 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं उनके संपर्क में आए लोगों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया है.

सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल अभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को क्वांटीन नहीं किया गया है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार न तो वह उनके संपर्क में 15 मिनट से अधिक रहे हैं और न ही कोई असावधानी बरती गई है. एहतियातन 20 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया है, जिनकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.