लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में एक बार फिर से प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. घंटों खड़े रहे मरीज को वेंटिलेटर खाली न होने का हवाला देते हुए अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. वेंटीलेटर न मिलने की वजह से मरीज की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
- बलरामपुर अस्पताल में वेंटिलेटर खाली होने के बाद भी मरीजों को नहीं दिया जा रहा.
- इसी कड़ी में गंभीर हालत में आए मरीज को ही वेंटिलेटर दिया जाएगा.
- अपने मरीज को लेकर आये तीमारदार संस्थानों के बीच दौड़ लगाते रहे. इससे देर शाम मरीज की मौत हो गई.
- दोपहर में ट्रॉमा सेंटर से रेफर किए गए किशोर को भी ट्रॉमा सेंटर में जगह न मिलने के बाद उसे बलरामपुर अस्पताल भेजा गया.
- कई घंटों बाहर एंबुलेंस पर रहने के बाद भी बलरामपुर अस्पताल की तरफ से वेंटिलेटर खाली नहीं होने का हवाला दिया गया.
- बलरामपुर अस्पताल के एसएसबी ब्लॉक में कई वेंटिलेटर बेड खाली पड़े हुए हैं.
- हालांकि विशेषज्ञों और डॉक्टरों की कमी के कारण वेंटीलेटर अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं.
- इसकी वजह से मरीजों को वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहे हैं.