लखनऊ: मेडिकल के क्षेत्र में दाखिला पाने के लिए देश स्तर पर आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. नीट परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अक्षत कौशिक ने ऑल इंडिया में तीसरी रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सहर्ष शुक्ला ने 184वां रैंक हांसिल कर जिले का नाम रोशन किया है.
कठिन परिश्रम से पाएं बेहतर रिजल्ट
- मेडिकल कोर्स में दाखिला पाने के लिए राजधानी लखनऊ से भारी संख्या में छात्र नीट की परीक्षा में शामिल होते हैं.
- नीट परीक्षा 2019 के परिणाम आने के बाद सफलता हांसिल करने वाले छात्रों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
- छात्रों का कहना है कि परीक्षा थोड़ी कठिन जरूर थी, लेकिन उन्हें बेहतर रिजल्ट प्राप्त हुए हैं.
- छात्रों ने बेहतर परिणाम का श्रेय अपने शिक्षकों को दिया.