ETV Bharat / state

NEET 2023 में 91 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे उपस्थित, चार हजार केंद्रों पर हुई परीक्षा - Latest Hindi News

देश भर के मेडिकल कॉलेजों में नीट के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमयू और बीयूएमएस में दाखिले होते हैं. इस बार उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस की 8528 सीटों पर प्रवेश होना प्रस्तावित है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 7, 2023, 10:39 PM IST

लखनऊ : देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट 2023 की परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा हैं. देश के 499 शहरों के चार हजार परीक्षा केंद्रों में हुई. एनटीए कोआर्डिनेटर अवनी कमल ने बताया कि जिले के 45 केंद्रों पर 32 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें से कुल 29,343 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. कुल 91 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और शेष नौ प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल नहीं हो पाए.

रविवार को नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) हुआ. परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा. खासकर परीक्षा में कोई सॉल्वर नहीं बैठ सका. इस पर विशेष ध्यान दिया गया. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को विशेष हिदायत दी गई थी. परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले परीक्षार्थी पहुंच गए थे और कोविड प्रोटोकॉल के दिशा निर्देश के अनुसार ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर आने दिया गया.

इंदिरानगर स्थित रानी लक्ष्मी बाई स्कूल में गेट पर मुस्तैद सुरक्षाकर्मी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते नजर आए. परीक्षार्थियों को चेक करने के साथ सैनिटाइजर भी दिया गया. प्रवेश पत्र अच्छे से चेक करके ही एक एक परीक्षार्थी को प्रवेश दिया गया. वहीं, गोमतीनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में परीक्षार्थियों की सोने की चेन, कान के बुंदे, बेल्ट, जूते संग इलेक्ट्रानिक उपकरण उतरवाए गए. जो परीक्षार्थी अपने गैजेट व सामान बाहर रख सकते थे, उन्होंने अपना सामान बाहर रख दिया. वहीं, जिन परीक्षार्थियों के पास इसकी कोई व्यवस्था नहीं थी, वहां परीक्षा केंद्रों में सामान रखवाया गया.

यही आलम खरगापुर स्थित वरदान इंटरनेशनल एकेडमी, आरके सीनियर सेकेंड्री स्कूल, एमिटी स्कूल समेत सभी 45 केंद्रों पर देखने को मिला. सुबह 11 बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे. दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. जिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी लेट पहुंचे, वहां दोपहर डेढ़ बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया गया. सीसीटीवी की निगरानी में दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक परीक्षा हुई.

भौतिकी व रसायन के प्रश्नों ने उलझाया : इंदिरानगर स्थित रानी लक्ष्मी बाई से परीक्षा देकर निकले अरविंद ने बताया कि प्रश्नपत्र में भौतिकी के सवालों के साथ रसायन के फार्मूलों ने उलझाया. वहीं, जूलॉजी व बॉटनी पर आए सवाल भी कठिन रहे. केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर में परीक्षा देकर निकले अभिषेक ने बताया कि 200 प्रश्नों के प्रश्न पत्र में सिर्फ 180 प्रश्न हल करने थे. पेपर में एनसीईआरटी आधारित प्रश्न अधिक रहे. पेपर औसत गया है, उम्मीद है कि सेलेक्शन हो जाएगा.

इन सीटों पर होता है एडमिशन : देश भर के मेडिकल कॉलेजों में नीट के माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमयू और बीयूएमएस पाठ्यक्रम में दाखिले होते हैं. इस बार उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस की 8528 सीटों पर नीट के माध्यम से प्रवेश होना प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ेंः बच्चों ने पढ़ने से किया मना तो 69 साल के बुजुर्ग ने दी नीट परीक्षा

लखनऊ : देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट 2023 की परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा हैं. देश के 499 शहरों के चार हजार परीक्षा केंद्रों में हुई. एनटीए कोआर्डिनेटर अवनी कमल ने बताया कि जिले के 45 केंद्रों पर 32 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें से कुल 29,343 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. कुल 91 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और शेष नौ प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल नहीं हो पाए.

रविवार को नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) हुआ. परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा. खासकर परीक्षा में कोई सॉल्वर नहीं बैठ सका. इस पर विशेष ध्यान दिया गया. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को विशेष हिदायत दी गई थी. परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले परीक्षार्थी पहुंच गए थे और कोविड प्रोटोकॉल के दिशा निर्देश के अनुसार ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर आने दिया गया.

इंदिरानगर स्थित रानी लक्ष्मी बाई स्कूल में गेट पर मुस्तैद सुरक्षाकर्मी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते नजर आए. परीक्षार्थियों को चेक करने के साथ सैनिटाइजर भी दिया गया. प्रवेश पत्र अच्छे से चेक करके ही एक एक परीक्षार्थी को प्रवेश दिया गया. वहीं, गोमतीनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में परीक्षार्थियों की सोने की चेन, कान के बुंदे, बेल्ट, जूते संग इलेक्ट्रानिक उपकरण उतरवाए गए. जो परीक्षार्थी अपने गैजेट व सामान बाहर रख सकते थे, उन्होंने अपना सामान बाहर रख दिया. वहीं, जिन परीक्षार्थियों के पास इसकी कोई व्यवस्था नहीं थी, वहां परीक्षा केंद्रों में सामान रखवाया गया.

यही आलम खरगापुर स्थित वरदान इंटरनेशनल एकेडमी, आरके सीनियर सेकेंड्री स्कूल, एमिटी स्कूल समेत सभी 45 केंद्रों पर देखने को मिला. सुबह 11 बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे. दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. जिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी लेट पहुंचे, वहां दोपहर डेढ़ बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया गया. सीसीटीवी की निगरानी में दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक परीक्षा हुई.

भौतिकी व रसायन के प्रश्नों ने उलझाया : इंदिरानगर स्थित रानी लक्ष्मी बाई से परीक्षा देकर निकले अरविंद ने बताया कि प्रश्नपत्र में भौतिकी के सवालों के साथ रसायन के फार्मूलों ने उलझाया. वहीं, जूलॉजी व बॉटनी पर आए सवाल भी कठिन रहे. केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर में परीक्षा देकर निकले अभिषेक ने बताया कि 200 प्रश्नों के प्रश्न पत्र में सिर्फ 180 प्रश्न हल करने थे. पेपर में एनसीईआरटी आधारित प्रश्न अधिक रहे. पेपर औसत गया है, उम्मीद है कि सेलेक्शन हो जाएगा.

इन सीटों पर होता है एडमिशन : देश भर के मेडिकल कॉलेजों में नीट के माध्यम से एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमयू और बीयूएमएस पाठ्यक्रम में दाखिले होते हैं. इस बार उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस की 8528 सीटों पर नीट के माध्यम से प्रवेश होना प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ेंः बच्चों ने पढ़ने से किया मना तो 69 साल के बुजुर्ग ने दी नीट परीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.