ETV Bharat / state

रेप के मामले में यूपी नंबर दो, फिर भी महिला अपराधों में कमी - महिलाओं के खिलाफ अपराध

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB REPORT 2020) की जारी हुई साल 2020 रिपोर्ट के अनुसार यूपी में साल 2019 के मुकाबले 2020 में महिलाओं के खिलाफ अपराध (Crime Against Women) के मामलों में कमी आई है. जहां 2018 में 59445 मामले, 2019 में 59853 केस दर्ज किए थे. वहीं 2020 यह आंकड़ा घटकर 49385 हो गया. यानी 2020 में यूपी में महिला अपराधों में कमी देखने को मिली.

Crime Against Women
यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध.
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 10:04 PM IST

लखनऊः एनसीआरबी (NCRB REPORT 2020) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में रेप (UP RAPE CASE) के कुल 2769 मामले दर्ज किए हैं. इनमें 18 साल से ऊपर की युवती के साथ दुष्कर्म के 2565 केस सामने आए तो वहीं 18 से कम उम्र की किशोरियों के साथ रेप के 204 मामले दर्ज किए गए हैं. यूपी भारत में रेप के मामले में दूसरे स्थान पर है. वहीं राजस्थान में कुल 5310 रेप के मामले दर्ज किए गए हैं. यूपी में रेप की कोशिश करने के 251 कुल मामले दर्ज किए हैं, इनमें 18 साल से ऊपर की महिलाओं के खिलाफ 188 और 18 से कम उम्र की किशोरियों के साथ 63 मामले सामने आए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार यूपी में महिला क्राइम (Crime Against Women) रेट 45.1 प्रतिशत दर्ज किया गया है. वहीं दर्ज हुए मामलों का प्रतिशत 77.1 रहा है. प्रदेश भर में रेप के बाद हत्या और गैंगरेप के कुल 31 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं दहेज हत्या के 2274 मामले आए हैं. आत्महत्या के लिए मजबूर करने के 379 केस दर्ज किए गए हैं.

Crime Against Women
यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध.

वहीं एसिड अटैक के 21 मामले दर्ज किए गए हैं. एसिड अटैक की कोशिश करने के 4 मामले दर्ज हुए हैं. प्रदेश भर में महिला के खिलाफ पति अथवा रिश्तेदारों की क्रूरता के 14,454 मामले सामने आए हैं. वहीं किडनैपिंग की अलग-अलग धाराओं में कुल 9,109 मामले दर्ज किए हैं, जो 8.3 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें- पीएम बोले- यूपी में कानून का राज, आंकड़ों में 'चीख रहा अपराध'

छेड़छाड़ करने के इरादे से महिलाओं पर किए गए हमलों के कुल 9864 केस दर्ज किए गए हैं. इनमें 18 साल से ऊपर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के 8639 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 18 साल से कम उम्र की किशोरियों के साथ 1263 छेड़छाड़ के मामले दर्ज किए गए हैं.

Crime Against Women
यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध.

महिला के खिलाफ साइबर क्राइम के कुल 338 मामले सामने आए हैं. जिनमें महिला के अश्लील वीडियो और फोट अपलोड करने 325 केस और महिलाओं के नाम से फर्ज आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने के 13 मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश भर में पॉक्सो एक्ट के तहत कुल 6716 मामले दर्ज किए हैं. जिनमें रेप के 2533 केस, छेड़छाड़ के 3881 केस और हरासमेंट करने के 92 केस दर्ज किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- इंसाफ की उम्मीद में अलविदा 2020...

लखनऊः एनसीआरबी (NCRB REPORT 2020) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में रेप (UP RAPE CASE) के कुल 2769 मामले दर्ज किए हैं. इनमें 18 साल से ऊपर की युवती के साथ दुष्कर्म के 2565 केस सामने आए तो वहीं 18 से कम उम्र की किशोरियों के साथ रेप के 204 मामले दर्ज किए गए हैं. यूपी भारत में रेप के मामले में दूसरे स्थान पर है. वहीं राजस्थान में कुल 5310 रेप के मामले दर्ज किए गए हैं. यूपी में रेप की कोशिश करने के 251 कुल मामले दर्ज किए हैं, इनमें 18 साल से ऊपर की महिलाओं के खिलाफ 188 और 18 से कम उम्र की किशोरियों के साथ 63 मामले सामने आए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार यूपी में महिला क्राइम (Crime Against Women) रेट 45.1 प्रतिशत दर्ज किया गया है. वहीं दर्ज हुए मामलों का प्रतिशत 77.1 रहा है. प्रदेश भर में रेप के बाद हत्या और गैंगरेप के कुल 31 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं दहेज हत्या के 2274 मामले आए हैं. आत्महत्या के लिए मजबूर करने के 379 केस दर्ज किए गए हैं.

Crime Against Women
यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध.

वहीं एसिड अटैक के 21 मामले दर्ज किए गए हैं. एसिड अटैक की कोशिश करने के 4 मामले दर्ज हुए हैं. प्रदेश भर में महिला के खिलाफ पति अथवा रिश्तेदारों की क्रूरता के 14,454 मामले सामने आए हैं. वहीं किडनैपिंग की अलग-अलग धाराओं में कुल 9,109 मामले दर्ज किए हैं, जो 8.3 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें- पीएम बोले- यूपी में कानून का राज, आंकड़ों में 'चीख रहा अपराध'

छेड़छाड़ करने के इरादे से महिलाओं पर किए गए हमलों के कुल 9864 केस दर्ज किए गए हैं. इनमें 18 साल से ऊपर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के 8639 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 18 साल से कम उम्र की किशोरियों के साथ 1263 छेड़छाड़ के मामले दर्ज किए गए हैं.

Crime Against Women
यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध.

महिला के खिलाफ साइबर क्राइम के कुल 338 मामले सामने आए हैं. जिनमें महिला के अश्लील वीडियो और फोट अपलोड करने 325 केस और महिलाओं के नाम से फर्ज आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने के 13 मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश भर में पॉक्सो एक्ट के तहत कुल 6716 मामले दर्ज किए हैं. जिनमें रेप के 2533 केस, छेड़छाड़ के 3881 केस और हरासमेंट करने के 92 केस दर्ज किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- इंसाफ की उम्मीद में अलविदा 2020...

Last Updated : Sep 15, 2021, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.