लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों के लिए एनबीआरआई ने सैनिटाइजर बनाया है. केंद्रीय सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ मिलकर 4 दिनों में लगभग 300 लीटर सैनिटाइजर तैयार किया है.
सड़कों पर पुलिस वाले, स्वास्थ्य कर्मचारी और सफाई कर्मचारी ऐसे लोग हैं. जिनको संक्रमण से बचने की सबसे अधिक आवश्यकता है. ऐसे में हमारे रिसर्च स्कॉलर्स और टीम के लोगों ने एनबीआरआई के आसपास और लखनऊ के कुछ अन्य जगहों पर जाकर पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को हर्बल सैनिटाइजर दिया. अब तो कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं, जो हमें पहचानते हैं. उनके पास सैनिटाइजर खत्म होने पर वह खुद हमारे संस्थान आकर इसे लेकर जाते हैं.
जेल के भी रूप में भी किया जा सकता है इस्तेमाल-
हर्बल सैनिटाइजर के साथ-साथ कुछ अन्य वैरियेबल्स भी तैयार किए गए हैं. इस हर्बल सैनिटाइजर को जैल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा इसका एक फॉर्म स्प्रे के रूप में तैयार किया गया है. इन सब के अलावा हमने कुछ ड्राई टिश्यू वाइप्स भी तैयार किए हैं. जिनको सैनिटाइजर में भिगोकर यात्रा करने वाले लोगों के लिए इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा.