लखनऊ: पूरे विश्व में इन दिनों कोरोना का खौफ है. भारत में भी इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके संक्रमण को रोकने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है. कोरोना से इस लड़ाई में देश में आम जनता से लेकर उद्योगपति, कलाकार, राजनेता, साहित्यकार सभी सरकार की मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने भी 'उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड' में कोरोना से बचाव के लिए मदद दी.
-
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर 'उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड' हेतु ₹01 करोड़ का चेक भेंट करते प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, श्री नवनीत सहगल जी। pic.twitter.com/Cxe6Xp6bkK
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर 'उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड' हेतु ₹01 करोड़ का चेक भेंट करते प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, श्री नवनीत सहगल जी। pic.twitter.com/Cxe6Xp6bkK
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 10, 2020मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर 'उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड' हेतु ₹01 करोड़ का चेक भेंट करते प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, श्री नवनीत सहगल जी। pic.twitter.com/Cxe6Xp6bkK
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 10, 2020
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने 'उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड' में कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए एक करोड़ का चेक भेंट किया.
इस लॉकडाउन में देशभर में कामकाज ठप है. लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक है. उत्तर प्रदेश में भी योगी सरकार कोरोना को लेकर तैयारी से जुटी हुई है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 'उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड' बनाया है. इसके द्वारा कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है.