लखनऊ : सिविल डिफेन्स उत्तर प्रदेश में कार्यरत शासकीय कर्मचारी अजय कुमार जो दिन भर सरकारी नौकरी करके अपने पारिवारिक दायित्वों को पूरा करते हैं. इसके अतिरिक्त अपने वेटलिफ्टिंग के शौक को पूरा करने के लिए नियमित प्रैक्टिस के बल पर नेशनल चैम्पनियशिप में दो गोल्ड अपने नाम कर लिए हैं. अजय कुमार सिंह अब भारत का नाम यूरोप में चमकाना चाहते हैं. अजय के इस जज्बे के बाद लखनऊ के फैंस क्लब में जबरदस्त उत्साह है. बड़ी संख्या में लोग अजय को बधाई देने पहुंच रहे हैं.
अजय कुमार ने खेलों महाकुम्भ रूरल इंडिया स्पोर्ट्स डेवलेपमेन्ट प्रोग्राम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया. गुड़गांव हरियाणा में 25 से 28 मई तक ताउ देवी लाल स्पोर्टस काम्पलेक्स में ओपेन नेशनल स्पोर्टस चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन किया गया था. वन नेशन वन फ्लैग वन सोल स्पोर्टस इंडिया द्वारा प्रायोजित हुई प्रतियोगिता में मास्टर्स वर्ग वेट लिफ्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग में 50 प्लस आयु वर्ग के 102 किलोग्राम भार वर्ग में दो गोल्ड मेडल जीतकर दोहरी सफलता हासिल की. उन्होंने अपने विभाग का नाम रोशन किया हैं.
अजय कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई भी किया है. अजय को कई खेल संघों द्वारा पदक जीतने पर बधाई और उज्जल भविष्य की कामना की गई है. खास बात यह है कि अजय का चयन यूरोप में होने वाली ओपन चैम्पियनशिप में भी किया गया है. इनकी इस उपलब्धि पर सिविल डिफेन्स डिपार्टमेन्ट के अधिकारीगणों द्वारा अजय को सम्मानित करने का निर्णय किया गया है.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का आदेश, लेवाना होटल के खिलाफ न हो कोई उत्पीड़नात्मक कार्रवाई