ETV Bharat / state

नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप: जानिए, किस राज्य के स्विमर्स ने जीते कितने मेडल - bhopal news

भोपाल के तरण पुष्कर में आयोजित नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में अलग-अलग इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं. पिछले तीन दिनों में नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में भारत के कई स्टार स्विमर्स ने मेडल जीते हैं.

जानिए, किस राज्य के स्विमर्स ने जीते कितने मेडल.
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 4:41 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तरण पुष्कर में आयोजित नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में अलग-अलग इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं. चैंपियनशिप के चौथे दिन भी हीट इवेंट्स का आयोजन किया जा रहा है.

जानिए, किस राज्य के स्विमर्स ने जीते कितने मेडल.

पिछले तीन दिनों में नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में भारत के कई स्टार स्विमर्स ने मेडल जीते हैं. पुरुष वर्ग में कर्नाटक के स्विमर्स ने आठ गोल्ड, दो रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं. महाराष्ट्र के स्विमर्स ने दो गोल्ड, एक रजत और चार कांस्य पदक जीते. पुलिस के स्विमर्स ने दो गोल्ड मेडल जीते. दिल्ली के स्वीमर्स ने दो गोल्ड मेडल जीते. तमिलनाडु के स्विमर्स ने एक रजत और एक कांस्य पदक जीता. RSPC के स्विमर्स ने चार रजत और चार कांस्य पदक जीते. RSCB के स्विमर्स ने चार रजत और दो कांस्य पदक जीते. उत्तर प्रदेश के स्विमर ने एक रजत पदक जीता. वहीं पुरुष वर्ग में हरियाणा, गुजरात, असम, पंजाब, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के स्विमर्स एक भी मेडल पर अपना कब्जा नहीं कर पाए.

वहीं महिला वर्ग के इवेंट्स में कर्नाटक की स्विमर्स ने पांच रजत और दो कास्य पदक जीते. महाराष्ट्र की स्विमर्स ने चार गोल्ड, तीन रजत और तीन कास्य पदक जीते. पुलिस की स्विमर्स ने तीन गोल्ड मेडल जीते. हरियाणा की स्विमर्स ने दो गोल्ड मेडल जीते. तमिलनाडु की स्विमर्स ने एक गोल्ड, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते. गुजरात की स्विमर ने एक गोल्ड मेडल जीता. RSPB की स्विमर ने एक कांस्य पदक जीता है. असम की स्विमर ने एक रजत पदक जीता. मध्य प्रदेश और पश्चिम की स्विमर्स ने एक-एक कांस्य पदक जीता. वहीं दिल्ली, SSCB, पंजाब और उत्तर प्रदेश की स्विमर्स को एक भी मेडल नहीं मिला है.

महिला और पुरुष वर्ग के इवेंट्स को मिला कर अब तक

  • कर्नाटक- 19 मेडल
  • महाराष्ट्र- 17 मेडल
  • पुलिस- 4 मेडल
  • दिल्ली- 2 मेडल
  • हरियाणा- 2 मेडल
  • तमिलनाडु- 7 मेडल
  • गुजरात- 1 मेडल
  • RSPB- 9 मेडल
  • RSCB- 6 मेडल
  • असम- 1 मेडल
  • पंजाब- 1 मेडल
  • उत्तर प्रदेश- 1 मेडल
  • मध्य प्रदेश- 1 मेडल
  • पश्चिम बंगाल- 1 मेडल जीते हैं.

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तरण पुष्कर में आयोजित नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में अलग-अलग इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं. चैंपियनशिप के चौथे दिन भी हीट इवेंट्स का आयोजन किया जा रहा है.

जानिए, किस राज्य के स्विमर्स ने जीते कितने मेडल.

पिछले तीन दिनों में नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में भारत के कई स्टार स्विमर्स ने मेडल जीते हैं. पुरुष वर्ग में कर्नाटक के स्विमर्स ने आठ गोल्ड, दो रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं. महाराष्ट्र के स्विमर्स ने दो गोल्ड, एक रजत और चार कांस्य पदक जीते. पुलिस के स्विमर्स ने दो गोल्ड मेडल जीते. दिल्ली के स्वीमर्स ने दो गोल्ड मेडल जीते. तमिलनाडु के स्विमर्स ने एक रजत और एक कांस्य पदक जीता. RSPC के स्विमर्स ने चार रजत और चार कांस्य पदक जीते. RSCB के स्विमर्स ने चार रजत और दो कांस्य पदक जीते. उत्तर प्रदेश के स्विमर ने एक रजत पदक जीता. वहीं पुरुष वर्ग में हरियाणा, गुजरात, असम, पंजाब, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के स्विमर्स एक भी मेडल पर अपना कब्जा नहीं कर पाए.

वहीं महिला वर्ग के इवेंट्स में कर्नाटक की स्विमर्स ने पांच रजत और दो कास्य पदक जीते. महाराष्ट्र की स्विमर्स ने चार गोल्ड, तीन रजत और तीन कास्य पदक जीते. पुलिस की स्विमर्स ने तीन गोल्ड मेडल जीते. हरियाणा की स्विमर्स ने दो गोल्ड मेडल जीते. तमिलनाडु की स्विमर्स ने एक गोल्ड, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते. गुजरात की स्विमर ने एक गोल्ड मेडल जीता. RSPB की स्विमर ने एक कांस्य पदक जीता है. असम की स्विमर ने एक रजत पदक जीता. मध्य प्रदेश और पश्चिम की स्विमर्स ने एक-एक कांस्य पदक जीता. वहीं दिल्ली, SSCB, पंजाब और उत्तर प्रदेश की स्विमर्स को एक भी मेडल नहीं मिला है.

महिला और पुरुष वर्ग के इवेंट्स को मिला कर अब तक

  • कर्नाटक- 19 मेडल
  • महाराष्ट्र- 17 मेडल
  • पुलिस- 4 मेडल
  • दिल्ली- 2 मेडल
  • हरियाणा- 2 मेडल
  • तमिलनाडु- 7 मेडल
  • गुजरात- 1 मेडल
  • RSPB- 9 मेडल
  • RSCB- 6 मेडल
  • असम- 1 मेडल
  • पंजाब- 1 मेडल
  • उत्तर प्रदेश- 1 मेडल
  • मध्य प्रदेश- 1 मेडल
  • पश्चिम बंगाल- 1 मेडल जीते हैं.
Intro:Body:

SWIMMER MEDAL LIST STATTEWISE IN NATIONAL SWIMMING CHAMPIONSHIP 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.