ETV Bharat / state

पिछड़ों को टिकट देकर विधायक बनाएगी कांग्रेस: धीरज गुर्जर

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 4:39 PM IST

लखनऊ में पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज यादव की अध्यक्षता में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में भाजपा और सपा पर जमकर निशाना साधा गया.

कांग्रेस देगी पिछड़ों को सीट
कांग्रेस देगी पिछड़ों को सीट

लखनऊ: कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, संगठन सचिव अनिल यादव मौजूद रहे. चुनाव को देखते हुए पिछड़ा वर्ग के लोगों के हितों और अधिकारों को लेकर व्यापक पैमाने पर रणनीति बनाकर आंदोलनों में संघर्ष करने की रणनीति भी बनाई गई.

यह भी पढ़ें: प्रियंका ने योगी सरकार से कहा, गेहूं की अधिकतम खरीद सुनिश्चित की जाए


कांग्रेस पार्टी में ही पिछड़ों के लिए जगह

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि हमेशा से पिछड़ों और अन्य पिछड़ों की मांग रही है कि जितनी जिसकी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी. कांग्रेस पार्टी पिछड़ों को उनकी हिस्सेदारी जरूर देगी. पिछड़ों को किसी कीमत पर अन्य पार्टी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. उन्हें टिकट देकर विधायक बनने का मौका कांग्रेस पार्टी ही देगी.

कांग्रेस का पिछड़ा राग
भाजपा और सपा पर किया हमला

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज यादव ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के साथ ही समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी भी पिछड़ों का हित नहीं किया, वहीं समाजवादी पार्टी हमेशा से पिछड़ों से झूठ बोलती रही है. वह सिर्फ अपने परिवार और सगे संबंधियों को ही मौका देती रही है. पिछड़ों को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया गया है. अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पिछड़ों का पूरा साथ मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के मद्देनजर अति पिछड़ों को रेवाड़ियां बांट रही है, जबकि चार साल तक उनका दमन, अत्याचार और शोषण हुआ. उनको सत्ता व संगठन में भागीदारी भी नहीं दी गई. पिछड़े वर्ग के लोगों ने अब भारतीय जनता पार्टी को हटाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि सभी पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में समाजवादी पार्टी को एक परिवार, उनके रिश्तेदार व स्थापित मंत्रियों की पार्टी घोषित की है. समाजवादी पार्टी में पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. सिर्फ एक ही परिवार के लोग सत्ता पर काबिज रहते हैं.

जिला पंचायत चुनावों में भी परिवारवाद

जिला पंचायत के चुनाव तक में परिवारवाद से समाजवादी पार्टी नहीं उबर पाई और पिछड़े बाहुल्य सीटों पर अति पिछड़ी जातियों को टिकट न देकर सिर्फ अपने घर के और सजातीय लोगों को ही टिकट दिया गया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पिछड़ों और वंचितों के दमन के खिलाफ सिर्फ कांग्रेस सरकार खड़ी है. पिछड़े वर्ग के लोग भारी पैमाने पर कांग्रेस की नीतियों में भरोसा व्यक्त करते हुए कांग्रेस के साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं.

लखनऊ: कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, संगठन सचिव अनिल यादव मौजूद रहे. चुनाव को देखते हुए पिछड़ा वर्ग के लोगों के हितों और अधिकारों को लेकर व्यापक पैमाने पर रणनीति बनाकर आंदोलनों में संघर्ष करने की रणनीति भी बनाई गई.

यह भी पढ़ें: प्रियंका ने योगी सरकार से कहा, गेहूं की अधिकतम खरीद सुनिश्चित की जाए


कांग्रेस पार्टी में ही पिछड़ों के लिए जगह

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि हमेशा से पिछड़ों और अन्य पिछड़ों की मांग रही है कि जितनी जिसकी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी. कांग्रेस पार्टी पिछड़ों को उनकी हिस्सेदारी जरूर देगी. पिछड़ों को किसी कीमत पर अन्य पार्टी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. उन्हें टिकट देकर विधायक बनने का मौका कांग्रेस पार्टी ही देगी.

कांग्रेस का पिछड़ा राग
भाजपा और सपा पर किया हमला

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज यादव ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के साथ ही समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी भी पिछड़ों का हित नहीं किया, वहीं समाजवादी पार्टी हमेशा से पिछड़ों से झूठ बोलती रही है. वह सिर्फ अपने परिवार और सगे संबंधियों को ही मौका देती रही है. पिछड़ों को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया गया है. अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पिछड़ों का पूरा साथ मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के मद्देनजर अति पिछड़ों को रेवाड़ियां बांट रही है, जबकि चार साल तक उनका दमन, अत्याचार और शोषण हुआ. उनको सत्ता व संगठन में भागीदारी भी नहीं दी गई. पिछड़े वर्ग के लोगों ने अब भारतीय जनता पार्टी को हटाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि सभी पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में समाजवादी पार्टी को एक परिवार, उनके रिश्तेदार व स्थापित मंत्रियों की पार्टी घोषित की है. समाजवादी पार्टी में पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. सिर्फ एक ही परिवार के लोग सत्ता पर काबिज रहते हैं.

जिला पंचायत चुनावों में भी परिवारवाद

जिला पंचायत के चुनाव तक में परिवारवाद से समाजवादी पार्टी नहीं उबर पाई और पिछड़े बाहुल्य सीटों पर अति पिछड़ी जातियों को टिकट न देकर सिर्फ अपने घर के और सजातीय लोगों को ही टिकट दिया गया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पिछड़ों और वंचितों के दमन के खिलाफ सिर्फ कांग्रेस सरकार खड़ी है. पिछड़े वर्ग के लोग भारी पैमाने पर कांग्रेस की नीतियों में भरोसा व्यक्त करते हुए कांग्रेस के साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.