लखनऊ: प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन हो रहा है. इसमें परिवहन विभाग सहित पुलिस विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा विभाग, सूचना विभाग और समस्त निर्माण एजेंसियों की प्रभावी भूमिका होगी.
दिलाई जाएगी सड़क सुरक्षा की शपथ
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू के अनुसार, 18 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया जा रहा है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सभी जनपदों में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण होगा. वाॅकाथन एवं प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों का संबोधन होगा. इसके अलावा सड़क सुरक्षा एवं कोविड-19 से बचाव संबंधी पोस्टर, स्टीकर, हैंडबिल व पैम्फलेट का आम जनता में वितरण किया जाएगा. इसी प्रकार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे.
सभी विभागों की अहम भूमिका
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के आयोजन में परिवहन विभाग के अलावा पुलिस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा, सूचना विभाग के साथ ही सभी निर्माण एजेंसियों की अहम भूमिका होगी. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू बताते हैं कि हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. इसी के चलते लोगों में जागरूकता आई है. अब लोग यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं जिससे लगातार दुर्घटनाओं में कमी आ रही है.
कल से होगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज, वॉकाथन का होगा आयोजन
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू के अनुसार, 18 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया जा रहा है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सभी जनपदों में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण होगा. वाॅकाथन एवं प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों का संबोधन होगा.
लखनऊ: प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन हो रहा है. इसमें परिवहन विभाग सहित पुलिस विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा विभाग, सूचना विभाग और समस्त निर्माण एजेंसियों की प्रभावी भूमिका होगी.
दिलाई जाएगी सड़क सुरक्षा की शपथ
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू के अनुसार, 18 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया जा रहा है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सभी जनपदों में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण होगा. वाॅकाथन एवं प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों का संबोधन होगा. इसके अलावा सड़क सुरक्षा एवं कोविड-19 से बचाव संबंधी पोस्टर, स्टीकर, हैंडबिल व पैम्फलेट का आम जनता में वितरण किया जाएगा. इसी प्रकार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे.
सभी विभागों की अहम भूमिका
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के आयोजन में परिवहन विभाग के अलावा पुलिस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा, सूचना विभाग के साथ ही सभी निर्माण एजेंसियों की अहम भूमिका होगी. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू बताते हैं कि हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. इसी के चलते लोगों में जागरूकता आई है. अब लोग यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं जिससे लगातार दुर्घटनाओं में कमी आ रही है.