वाराणसी: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी युवाओं को साधने में जुट गई है. भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या 27 नवंबर को वाराणसी आ रहे हैं. आगमन की तैयारियों के लिए भाजयुमो काशी क्षेत्र की बैठक रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में हुई.
प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पटेल ने कहा कि युवाओं की आकांक्षाओ एवं सुझाव जानने के लिए युवोत्थान कार्यक्रम प्रदेश के मेधावी व प्रोफेशनल युवाओं को अपने राज्य की प्रगति में योगदान देने के लिए एक पहल है.
देवेंद्र पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक जनसंख्या एवं सर्वाधिक युवा जनसंख्या वाला राज्य है. भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं के महत्व को पहचाना है और हमेशा उनके साथ संवाद स्थापित करने का प्रयास किया है. उनकी अनेक आकांक्षाओ एवं सुझाव जानने के लिए 'युवोत्थान कार्यक्रम, उत्तर प्रदेश के मेधावी व प्रोफेशनल युवाओं को अपने राज्य की प्रगति में योगदान देने के लिए एक पहल है. जिसके माध्यम से प्रदेश के युवा देश के वरिष्ठ नेताओ के साथ सीधा संवाद कर सकते है.
प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पटेल ने कहा कि ये युवोत्थान कार्यक्रम पूरे प्रदेश के 14 महानगर में टाउनहाल कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. उन्होंने कहा कि वाराणसी महानगर में होने वाले इस युवोत्थान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या 27 नवंबर शनिवार को वाराणसी आ रहे है.
प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पटेल ने युवोत्थान कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए व भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत एवं युवोत्थान कार्यक्रम की रुपरेखा बनाते हुए क्षेत्रीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी.
इसे भी पढे़ं- अखिलेश राज में हुआ था भाई जान का विश्वास और अपना विकास: तेजस्वी सूर्या