लखनऊ : नेशनल पीजी कॉलेज में गुरुवार को प्रवेश समिति की बैठक हुई. नेशनल पीजी कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएट कॉलेजज मैनेजमेंट टेस्ट (लुआक्मैट) और लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएटेड कॉलेज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (लुआक्सैट) की तिथियों में बदलाव करने के साथ ही नहीं तिथियों की घोषणा भी कर दी. जिसमें नए सत्र में स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए 20, 21 और 22 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा तिथि बदली गई साथ ही नई तिथि जारी की गई. अब स्नातक विषयों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की प्रवेश परीक्षा चार, पांच और छह जुलाई को होंगी. जबकि पीजी की प्रवेश परीक्षा की तिथियां जल्दी ही जारी की जाएंगी.
नेशनल काॅलेज के प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र कुमार सिह ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीवोक, बीबीए, बीएजेएमसी में प्रवेश के लिए परीक्षा दो पालियों में होंगी. पहली पाली 11 बजे से 12:30 बजे और दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे तक होगी. चार जुलाई को बीए में प्रवेश के लिए पहली पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी. पांच जुलाई की दूसरी पाली में बीएससी (जेडबीसी), चार जुलाई की दूसरी पाली में बीएससी गणित, पांच जुलाई की प्रथम पाली में बीकॉम के लिए परीक्षा होगा. लुआक्टमैट 2023 के अन्तर्गत प्रवेश परीक्षा तीन पाली में होगी. पहली पाली 11 से 12.30 बजे तक बीसीए, बीवोक (एसडी एण्ड ईजी), बीकॉम आनर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. दूसरी पाली दोपहर दो से तीन बजे में बीबीए, बीबीएएमएस, बीवोक (बीएण्डएफ, पार्ट 1) वहीं तीसरी पाली दोपहर 3.10 से 4.10 तक बीबीए, बीबीएएम और बीएजेएमसी पार्ट 2 के लिए प्रवेश परीक्षा होगा. चार जुलाई को होने वाली परीक्षा का परिणाम आठ जुलाई को, पांच को होने वाली परीक्षा का परिणाम नौ और छह को होने वाली परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा. 12 जुलाई से काउंसिलिंग शुरू होगी.
सीयूईटी और एलयू की प्रवेश परीक्षा को लेकर भ्रमित न हों : नेशनल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा है कि नेशनल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी सीयूईटी और एलयू की प्रवेश परीक्षा को लेकर भ्रम में रहते हैं. कॉलेज प्रशासन में विद्यार्थियों और अभिभावकों को कहा है कि नेशनल कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया पूरी से अलग होती है. इसमें सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियो को प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने नेशनल कॉलेज का आवेदन फार्म भरा है. फार्म भरने वाले ही परीक्षा के लिए शामिल होने के योग्य होंगे. सीयूईटी या एलयू का फार्म भरने वाले विद्यार्थी नेशनल कॉलेज की ओर से आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते.