लखनऊः उत्तर रेलवे मंडल में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह आयोजित किया गया. ऊर्जा की आवश्यकता, महत्व, उपयोगिता और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन हुआ. इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि 169 विद्युतीकृत रेलवे स्टेशनों पर एलईडी लाइट्स लगवाई गई है. इसके अलावा रेलवे कॉलोनियों में आवंटित 8198 रेलवे आवासों में एलईडी लाइट्स भी लगवाई गई है.
'सोलर पैनल से लाखों की बिजली की बचत'
सोलर पैनल से हर साल लाखों रुपए की बिजली की बचत की जा रही है. पूर्वात्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि 2.75 मेगावाट्स सोलर पैनल से लगभग 4.7 मिलियन यूनिट ऊर्जा का प्रतिवर्ष उत्पादन किया जा रहा है. जबकि 0.750 मेगावाट्स क्षमता सोलर ऊर्जा का कार्य प्रगति पर है. मंडल के 414 मानवयुक्त समपारों का सौर ऊर्जा द्वारा विद्युतीकरण किया गया. जिससे 14.3 लाख रुपए की अनुमानित बचत हुई.
NSG-2, NSG-3 रेलवे स्टेशन पर साइनेज बोर्ड
मंडल के एनएसजी-2 और एनएसजी-3 रेलवे स्टेशन पर एलईडी साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं. इसके अलावा फाइव स्टार रेटिंग के 285 सबमर्सिबल मोटर लगाए गये हैं. इससे एक ओर ऊर्जा संरक्षण की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर रेल आधुनिकीकरण की दिशा में भी यह एक सार्थक प्रयास है.