लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि आजम खां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है. तब से आजम खां को परेशान किया जा रहा है. उनके खिलाफ जानबूझकर आरोप लगवाए जा रहे हैं. ऐसे आरोप लगवाए जा रहे हैं, जिससे उनकी घेराबंदी की जा सके. उन्होंने कहा कि हम सबको उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा.
वहीं आजम खां के कोर्ट में हाजिर होने और उनके परिजनों के जेल जाने के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के नेता विधान परिषद अहमद हसन से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने इस मुद्दे पर बोलने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि सदन में बहुत बड़ा मुद्दा उठा है. उसके बीच में इसे नहीं लाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनगणना से पिछड़ों का कालम हटाया गया है. हम समाजवादी पार्टी के लोगों ने सदन में इस मुद्दे को उठाया है.