लखनऊ : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) लखनऊ के बिजनेस, कल्चरल और स्पोर्ट्स फेस्ट मैनफेस्ट वर्चस्व का आगाज शनिवार को किया गया. पहले दिन इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने छात्रों के साथ संवाद किया. उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों के बारे में बताया. छात्रों को आगे बढ़ने और सफलता पाने के मंत्र दिए.
पद्मश्री से सम्मानित नारायण मूर्ति ने छात्रों से कहा कि इंफोसिस की नींव रखने के पीछे काफी संघर्ष रहा है. आईआईटी कानपुर से पढ़ाई के दौरान तो आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ा. कई व्यावहारिक समस्याएं भी आईं. लेकिन कभी उनके आगे झुके नहीं. उन्होंने छात्रों को आगे बढ़ने की टिप्स दिए. कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में जाना चाह रहे हैं, वहां आपका कॉम्पटीशन क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ से होना चाहिए. यहां तक पहुंचने के लिए कई बार आपको संघर्ष करना होगा. असफलता भी मिलेगी. उन्होंने सलाह दी कि इस समय किसी भी उद्योग में सफल होने के लिए जरूरी है कि कम्पनी निर्यात पर ध्यान दें. इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति शनिवार को आईआईएम लखनऊ के छात्रों को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : पंखुड़ी पाठक पर सपा कार्यकर्ताओं ने की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
निदेशक ने किया उद्घाटन
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मैनफेस्ट का आयोजन ऑनलाइन ही किया जा रहा है. संस्थान की निदेशक प्रो. अर्चना शुक्ला, पीजीपी चेयरपर्सन प्रो. अजय गर्ग, प्रो. राजेश और प्रो. अरुनभ मुखोपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की शुरुआत नारायण मूर्ति के ऑनलाइन संबोधन के साथ की गई. संस्थान निदेशिका प्रो. अर्चना शुक्ला ने छात्रों को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें : लविवि में संचालित मूट कोर्ट प्रतियोगिता में दूसरे दिन 42 टीमों ने लिया हिस्सा
इन शख्सियतों ने साझा किए अनुभव
मैनेफेस्ट के लीडरशिप कार्यक्रम में भारत सरकार के मुख्य अर्थिक सलाहकार डॉ. केवी सुब्रमण्यम, एचसीएल टेक्नोलॉजिज के पूर्व सीईओ विनीत नायर, ग्रांड मास्टर तानिया सचदेवा, समेत अन्य शामिल रहे. इन्होंने छात्रों को कोरोना काल में मौजूदा आर्थिक स्थितियों से उबरने पर चर्चा की.
दोपहर बाद लगा जश्न का तड़का
मैनेफेस्ट के दूसरे चरण में दोपहर बाद जमकर धमाल हुआ. एक ओर छात्र-छात्राएं रैंप पर कैटवॉक करते नजर आए तो वहीं म्यूजिक और डांस के माध्यम से अपना जलवा बिखेरा.