ETV Bharat / state

दो हजार रुपये लेकर राशन कार्ड बनवाने का आरोप, जांच के लिए टीम गठित

लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस के अवसर पर ग्राम भदोही से पहुंचे ग्रामीणों ने ग्राम सचिव पर दो हजार रुपये लेकर राशन कार्ड बनाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि उनका राशन कार्ड बीपीएल श्रेणी का बना हुआ था. जिसको ग्राम सचिव ने प्रधान से मिलीभगत करके कटवा दिया है.

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 9:05 PM IST

lucknow
तहसील दिवस पर ग्रामीणों की शिकायत

लखनऊः सरोजनी नगर तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस के अवसर पर ग्राम भदोही से पहुंचे ग्रामीणों ने ग्राम सचिव पर दो हजार रुपये लेकर राशन कार्ड बनाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि उनका राशन कार्ड बीपीएल श्रेणी का बना हुआ था. जिसको ग्राम सचिव ने प्रधान से मिलीभगत करके कटवा दिया है. अब दोबारा राशन कार्ड बनाए जाने के नाम पर दो हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम सरोजनी नगर किंशूक श्रीवास्तव ने मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया है और 2 दिन के अंदर जांच कर न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया है.

राशन कार्ड के नाम पर उगाही

राशन कार्ड के नाम पर रिश्वत
मूल रूप से राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील के भदोही गांव निवासी रामसहाय ने बताया कि उनकी पत्नी के नाम से बीपीएल श्रेणी का राशन कार्ड बना हुआ था. जिसको ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलीभगत कर कटवा दिया है. अब ग्राम पंचायत सचिव राशन कार्ड बनवाने के लिए दो हजार रुपये की मांग कर रहा है और बीपीएल की जगह एपीएल कार्ड बनाने की बात कह रहा है. भदोही ग्राम की निवासी देवकी ने बताया कि उसके पास खेती बारी नहीं है. राशन कार्ड से मिलने वाले राशन से ही उसका भरण पोषण होता था. लेकिन ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की मिलीभगत से उसका राशन कार्ड कटवा दिया गया है. जिससे खाने के भी लाले पड़ गए हैं. देवकी ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव राशन कार्ड बनाने की एवज में दो हजार रुपये की मांग कर रहा है.

lucknow
लखनऊ में तहसील दिवस

जांच के लिए टीम गठित
भदोही गांव के लगभग 16 लोग तहसील दिवस पर अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. इनमें से कई लोगों का राशन कार्ड पात्र होने के बावजूद कटवा दिया गया. एसडीएम किंशूक श्रीवास्तव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन लोगों की समिति बनाई है. जिसमें एडीओ पंचायत को अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल को शामिल किया है. 2 दिन के अंदर भदोही ग्राम में हुई अनियमितताओं की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं.

लखनऊः सरोजनी नगर तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस के अवसर पर ग्राम भदोही से पहुंचे ग्रामीणों ने ग्राम सचिव पर दो हजार रुपये लेकर राशन कार्ड बनाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि उनका राशन कार्ड बीपीएल श्रेणी का बना हुआ था. जिसको ग्राम सचिव ने प्रधान से मिलीभगत करके कटवा दिया है. अब दोबारा राशन कार्ड बनाए जाने के नाम पर दो हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम सरोजनी नगर किंशूक श्रीवास्तव ने मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया है और 2 दिन के अंदर जांच कर न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया है.

राशन कार्ड के नाम पर उगाही

राशन कार्ड के नाम पर रिश्वत
मूल रूप से राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील के भदोही गांव निवासी रामसहाय ने बताया कि उनकी पत्नी के नाम से बीपीएल श्रेणी का राशन कार्ड बना हुआ था. जिसको ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलीभगत कर कटवा दिया है. अब ग्राम पंचायत सचिव राशन कार्ड बनवाने के लिए दो हजार रुपये की मांग कर रहा है और बीपीएल की जगह एपीएल कार्ड बनाने की बात कह रहा है. भदोही ग्राम की निवासी देवकी ने बताया कि उसके पास खेती बारी नहीं है. राशन कार्ड से मिलने वाले राशन से ही उसका भरण पोषण होता था. लेकिन ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की मिलीभगत से उसका राशन कार्ड कटवा दिया गया है. जिससे खाने के भी लाले पड़ गए हैं. देवकी ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव राशन कार्ड बनाने की एवज में दो हजार रुपये की मांग कर रहा है.

lucknow
लखनऊ में तहसील दिवस

जांच के लिए टीम गठित
भदोही गांव के लगभग 16 लोग तहसील दिवस पर अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. इनमें से कई लोगों का राशन कार्ड पात्र होने के बावजूद कटवा दिया गया. एसडीएम किंशूक श्रीवास्तव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन लोगों की समिति बनाई है. जिसमें एडीओ पंचायत को अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल को शामिल किया है. 2 दिन के अंदर भदोही ग्राम में हुई अनियमितताओं की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.