ETV Bharat / state

नगर निगम ने चलाया व्यापक सफाई अभियान, महापौर व नगर आयुक्त ने संभाला मोर्चा

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 10:44 PM IST

लखनऊ में नगर निगम द्वारा विशेष सफाई एवं सेनिटाइजेशन अभियान संचालित कराया गया. साथ ही अतिक्रमण को भी हटाया गया. सफाई करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए.

etv bharat
etv bharat

लखनऊ: कोविड-19 संचारी रोग एवं वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के जोन-1 के अन्तर्गत गोलागंज वार्ड एवं वजीरगंज मशकगंज वार्ड में विशेष सफाई एवं सेनिटाइजेशन अभियान संचालित कराया गया. अभियान में 1165 सफाई श्रमिक एवं अन्य कर्मचारियों को लगाते हुए 75 वाहनों की मदद से 40 मीट्रिक टन कूड़ा उठवाकर 11 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया. साथ ही 91 नाले/नालियों को मौके पर साफ कराया गया एवं 6 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाकर मार्ग/फुटपाथ खाली कराया गया.

यह भी पढ़ें: Blood Donation Day: खून की कमी से जूझ रहे लखनऊ के अस्पताल, डोनेशन न होने से बढ़ सकता है संकट

गंदगी साफ करने के दिए गए निर्देश

नगर निगम द्वारा चलाए गए विशेष सफाई अभियान का नेतृत्व लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने किया. गोलागंज वार्ड अन्तर्गत नबीउल्ला रोड पर भ्रमण के समय केके हॉस्पिटल के पड़ोस के खाली प्लाट में नगर निगम के सफाई कर्मचारी सफाई कार्य करते पाये गये, जिसके दृष्टिगत महापौर द्वारा उपरोक्त प्लाट के मालिक को बुलवाकर अपना प्लाट स्वयं साफ रखने के निर्देश देते हुए कहा गया कि वो अपने प्लाट के चारों तरफ बाउण्ड्री वाल कराकर प्लाट में कूड़ा एकत्रित न होने दें. अन्यथा आपके विरूद्ध नगर निगम द्वारा नियमानुसार सख्त कार्यवाही/पेनाल्टी की जायेगी. निरीक्षण के दौरान रिफाह-ए-आम क्लब के पास नाले में एवं सड़क के किनारे कूड़े के ढेर तथा गन्दगी पायी गयी. इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त द्वारा महापौर को अवगत कराया गया कि इस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था राजेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा सम्पादित करायी जाती है. पूर्व में भी राजेश कुमार के क्षेत्रों में गन्दगी पाये जाने पर इनको दण्डित भी किया गया था, लेकिन इनके द्वारा अपने कार्यों में न तो कोई सुुधार लाया जा रहा है और न ही अपने कार्यों में रूचि ली जा रही है.


महापौर ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया

महापौर संयुक्ता भाटिया ने रविवार को सुरवीर महाराणा प्रताप की जयंती पर हुसैनगंज चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया. महापौर संयुक्ता भाटिया ने महाराणा प्रताप के भाले के पीछे के टूटे भाग को देखकर कर नाराजगी जताई और उसे सही कराने के लिए नगर आयुक्त को फोन कर निर्देशित किया.
महापौर संयुक्ता भाटिया ने महाराणा प्रताप को नमन करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप के उच्चारण या उनके स्मरण से ही अपने अन्दर देश भक्ति का दीपक उदय हो जाता है. प्रताप का चित्र और मूर्ति के सामने लाने से तो एक सामान्य व्यक्ति भी उत्साह और शौर्य से खड़ा हो जाता है.

राजधानी में हुई झमाझम बारिश

राजधानी में रविवार दोपहर के बाद से बारिश शुरू हो गई और जो देर रात तक चलती रही. ऐसे में कई जगह जलभराव की भी खबरें आई. नगर निगम के अधिकारियों ने जल निकासी की व्यवस्था कराई. 2 दिन पूर्व हुई बारिश से जगह-जगह हुए जलभराव को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने कंट्रोल रूम बनाया है. जहां पर आम जनता शिकायत कर सकती है. इसका मुख्य मकसद यह है कि बारिश के दिनों में राजधानी में जलभराव की स्थिति का सामना ना करना पड़े. इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ नगर निगम में सतर्कता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं, जिससे राजधानी की जनता को समस्याओं का सामना ना करना पड़े.

लखनऊ: कोविड-19 संचारी रोग एवं वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के जोन-1 के अन्तर्गत गोलागंज वार्ड एवं वजीरगंज मशकगंज वार्ड में विशेष सफाई एवं सेनिटाइजेशन अभियान संचालित कराया गया. अभियान में 1165 सफाई श्रमिक एवं अन्य कर्मचारियों को लगाते हुए 75 वाहनों की मदद से 40 मीट्रिक टन कूड़ा उठवाकर 11 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया. साथ ही 91 नाले/नालियों को मौके पर साफ कराया गया एवं 6 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाकर मार्ग/फुटपाथ खाली कराया गया.

यह भी पढ़ें: Blood Donation Day: खून की कमी से जूझ रहे लखनऊ के अस्पताल, डोनेशन न होने से बढ़ सकता है संकट

गंदगी साफ करने के दिए गए निर्देश

नगर निगम द्वारा चलाए गए विशेष सफाई अभियान का नेतृत्व लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने किया. गोलागंज वार्ड अन्तर्गत नबीउल्ला रोड पर भ्रमण के समय केके हॉस्पिटल के पड़ोस के खाली प्लाट में नगर निगम के सफाई कर्मचारी सफाई कार्य करते पाये गये, जिसके दृष्टिगत महापौर द्वारा उपरोक्त प्लाट के मालिक को बुलवाकर अपना प्लाट स्वयं साफ रखने के निर्देश देते हुए कहा गया कि वो अपने प्लाट के चारों तरफ बाउण्ड्री वाल कराकर प्लाट में कूड़ा एकत्रित न होने दें. अन्यथा आपके विरूद्ध नगर निगम द्वारा नियमानुसार सख्त कार्यवाही/पेनाल्टी की जायेगी. निरीक्षण के दौरान रिफाह-ए-आम क्लब के पास नाले में एवं सड़क के किनारे कूड़े के ढेर तथा गन्दगी पायी गयी. इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त द्वारा महापौर को अवगत कराया गया कि इस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था राजेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा सम्पादित करायी जाती है. पूर्व में भी राजेश कुमार के क्षेत्रों में गन्दगी पाये जाने पर इनको दण्डित भी किया गया था, लेकिन इनके द्वारा अपने कार्यों में न तो कोई सुुधार लाया जा रहा है और न ही अपने कार्यों में रूचि ली जा रही है.


महापौर ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया

महापौर संयुक्ता भाटिया ने रविवार को सुरवीर महाराणा प्रताप की जयंती पर हुसैनगंज चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया. महापौर संयुक्ता भाटिया ने महाराणा प्रताप के भाले के पीछे के टूटे भाग को देखकर कर नाराजगी जताई और उसे सही कराने के लिए नगर आयुक्त को फोन कर निर्देशित किया.
महापौर संयुक्ता भाटिया ने महाराणा प्रताप को नमन करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप के उच्चारण या उनके स्मरण से ही अपने अन्दर देश भक्ति का दीपक उदय हो जाता है. प्रताप का चित्र और मूर्ति के सामने लाने से तो एक सामान्य व्यक्ति भी उत्साह और शौर्य से खड़ा हो जाता है.

राजधानी में हुई झमाझम बारिश

राजधानी में रविवार दोपहर के बाद से बारिश शुरू हो गई और जो देर रात तक चलती रही. ऐसे में कई जगह जलभराव की भी खबरें आई. नगर निगम के अधिकारियों ने जल निकासी की व्यवस्था कराई. 2 दिन पूर्व हुई बारिश से जगह-जगह हुए जलभराव को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने कंट्रोल रूम बनाया है. जहां पर आम जनता शिकायत कर सकती है. इसका मुख्य मकसद यह है कि बारिश के दिनों में राजधानी में जलभराव की स्थिति का सामना ना करना पड़े. इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ नगर निगम में सतर्कता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं, जिससे राजधानी की जनता को समस्याओं का सामना ना करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.