ETV Bharat / state

Good News! लखनऊ चिड़ियाघर में आए चार नए मेहमान - लखनऊ चिड़ियाघर में अजगर

लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान को मैसूर प्राणी उद्यान से एक जोड़ा इक्लेक्टस पैरेट (Eclectus parrot) एवं एक जोड़ा काला हंस (Black Swan) मिला.

etv bharat
नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 10:53 PM IST

लखनऊ: नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ में चार नए मेहमान आए हैं. वन्य जीव विनियम के अन्तर्गत गुरूवार को लखनऊ प्राणी उद्यान को मैसूर प्राणी उद्यान से एक जोड़ा इक्लेक्टस पैरेट (Eclectus parrot) एवं एक जोड़ा काला हंस (Black Swan) मिला है. वहीं, प्राणी उद्यान लखनऊ ने दो नए मेहमान के बदले एक जोड़ा सारस क्रेन मैसूर प्राणि उद्यान को देगा.

etv bharat
नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ

पढ़ेंः नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में अब देखने को मिलेंगे इसराइली जेब्रा


वहीं, लखनऊ चिड़ियाघर में अजगर ने अण्डा दिया, जिसमें आठ बच्चों ने जन्म लिया. यह सब प्राणी उद्यान के बेहतर रखरखाव एवं प्रबन्धन के परिणाम स्वरूप संभव हुआ है. अण्डे से निकले सभी आठों बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. नवनियुक्त निदेशक वीके मिश्रा ने बताया कि चिड़ियाघर में मैसूर प्राणी उद्यान से दो इक्लेक्टस पैरेट और दो काला हंस आया है. इसके बदले हम उन्हें एक जोड़ा सारस क्रेन देंगे. इससे मैसूर प्राणी उद्यान को चार चांद लग जाएंगे. जिसे दर्शक देखना पसंद करते हैं. अब लखनऊ वासियों को दीदार के लिए काला हंस और इक्लेक्टस पैरेट देखने का मौका मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ में चार नए मेहमान आए हैं. वन्य जीव विनियम के अन्तर्गत गुरूवार को लखनऊ प्राणी उद्यान को मैसूर प्राणी उद्यान से एक जोड़ा इक्लेक्टस पैरेट (Eclectus parrot) एवं एक जोड़ा काला हंस (Black Swan) मिला है. वहीं, प्राणी उद्यान लखनऊ ने दो नए मेहमान के बदले एक जोड़ा सारस क्रेन मैसूर प्राणि उद्यान को देगा.

etv bharat
नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ

पढ़ेंः नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में अब देखने को मिलेंगे इसराइली जेब्रा


वहीं, लखनऊ चिड़ियाघर में अजगर ने अण्डा दिया, जिसमें आठ बच्चों ने जन्म लिया. यह सब प्राणी उद्यान के बेहतर रखरखाव एवं प्रबन्धन के परिणाम स्वरूप संभव हुआ है. अण्डे से निकले सभी आठों बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. नवनियुक्त निदेशक वीके मिश्रा ने बताया कि चिड़ियाघर में मैसूर प्राणी उद्यान से दो इक्लेक्टस पैरेट और दो काला हंस आया है. इसके बदले हम उन्हें एक जोड़ा सारस क्रेन देंगे. इससे मैसूर प्राणी उद्यान को चार चांद लग जाएंगे. जिसे दर्शक देखना पसंद करते हैं. अब लखनऊ वासियों को दीदार के लिए काला हंस और इक्लेक्टस पैरेट देखने का मौका मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.