ETV Bharat / state

रात भर नहीं सो सका यह मुस्लिम परिवार, एक ही फोन पर सुषमा ने इराक से कराई थी वतन वापसी - विदेश मंत्री ने दूसरी जिंदगी दी

साल 2014 में ISIS के हमले के दौरान इराक में फंसे लखनऊ के रहने वाले असद को सुषमा स्वराज के एक फोन कॉल के बाद वापस भारत बुलाया गया था. असद की मानें तो उनका परिवार जिंदगी भर सुषमा स्वराज की नेकदिली का शुक्रगुजार रहेगा.

असद
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 8:12 PM IST

लखनऊ: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार की रात निधन हो गया. उनके कार्यकाल के दौरान इराक में हुए ISIS के हमले में लखनऊ के रहने वासे असद बुरी तरह फंस गए थे. उस दौरान जब असद और उनके साथियों को कोई रास्ता नहीं सूझा तो उन्होंने तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद उन्हें इराक से सुरक्षित भारत ले जाया गया. सुषमा स्वराज के निधन के बाद असद का परिवार गमगीन हो गया है.

असद के परिवार ने सुषमा स्वराज का किया धन्यवाद.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में मोहम्मद असद ने अपनी आपबीती सुनाई. असद ने बताया कि इराक में आतंकवादियों के हमलों के बीच वह अपने कई साथियों के साथ फंस गए थे. इसके बाद डीएम लखनऊ द्वारा उनके मामले को विदेश मंत्रालय पहुंचाया गया. इसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तत्परता दिखाई और असद से बात की. सुषमा स्वराज ने असद को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप घबराएं नहीं, आपको हम सकुशल भारत वापस लाएंगे.

असद ने बताया कि उस समय वह इराक से बाहर नहीं बल्कि मौत के मुंह से बाहर आये थे. उस घड़ी में जो सुषमा स्वराज से मदद मिली वह मदद किसी और से नहीं मिल सकती थी. असद का कहना है कि उनको विदेश मंत्री ने दूसरी जिंदगी दी, जिसके लिए मैं अपनी जिंदगी का शुक्रगुजार हूं. असद के परिजन गब्बन नवाब इतना भावुक हो गए कि रोते हुए उन्होंने कहा कि कल की रात उनके परिवार पर बहुत भारी गुजरी. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री जी का न होने से उनके परिवार का ही बल्कि पूरे देश को बड़ा नुकसान हुआ है.

लखनऊ: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार की रात निधन हो गया. उनके कार्यकाल के दौरान इराक में हुए ISIS के हमले में लखनऊ के रहने वासे असद बुरी तरह फंस गए थे. उस दौरान जब असद और उनके साथियों को कोई रास्ता नहीं सूझा तो उन्होंने तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद उन्हें इराक से सुरक्षित भारत ले जाया गया. सुषमा स्वराज के निधन के बाद असद का परिवार गमगीन हो गया है.

असद के परिवार ने सुषमा स्वराज का किया धन्यवाद.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में मोहम्मद असद ने अपनी आपबीती सुनाई. असद ने बताया कि इराक में आतंकवादियों के हमलों के बीच वह अपने कई साथियों के साथ फंस गए थे. इसके बाद डीएम लखनऊ द्वारा उनके मामले को विदेश मंत्रालय पहुंचाया गया. इसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तत्परता दिखाई और असद से बात की. सुषमा स्वराज ने असद को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप घबराएं नहीं, आपको हम सकुशल भारत वापस लाएंगे.

असद ने बताया कि उस समय वह इराक से बाहर नहीं बल्कि मौत के मुंह से बाहर आये थे. उस घड़ी में जो सुषमा स्वराज से मदद मिली वह मदद किसी और से नहीं मिल सकती थी. असद का कहना है कि उनको विदेश मंत्री ने दूसरी जिंदगी दी, जिसके लिए मैं अपनी जिंदगी का शुक्रगुजार हूं. असद के परिजन गब्बन नवाब इतना भावुक हो गए कि रोते हुए उन्होंने कहा कि कल की रात उनके परिवार पर बहुत भारी गुजरी. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री जी का न होने से उनके परिवार का ही बल्कि पूरे देश को बड़ा नुकसान हुआ है.

Intro:पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब इस दुनिया में नही है वहीं उनके कार्यकाल के दौरान सन 2014 में लखनऊ के असद इराक में ISIS के बढ़ते हमलों के बीच में इराक में फंसे हुए थे और अपने वतन वापसी के लिए जद्दोजहद कर रहे थे तभी लखनऊ डीएम के माध्यम से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से हॉटलाइन पर बात कर उन्होंने घर वापस आने की इच्छा जताई जिसके बाद उनको इराक से निकालकर हिंदुस्तान वापस लाया गया। सुषमा की निधन की ख़बर से मोहम्मद असद का परिवार पूरी रात सोया नही।


Body:ईटीवी भारत से खास बातचीत में मोहम्मद असद ने अपनी आपबीती सुनाई। असद ने बताया कि ईराक में आतंकवादियों के बढ़ते हमलों के बीच वह अपने कई विदेशी साथियों के साथ फस गए थे, जिसके बाद डीएम लखनऊ द्वारा उनके मामले को विदेश मंत्रालय पहुँचाया गया जिसका संज्ञान लेते हुए तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ततपरता दिखाते हुए उनसे बात की जिसमें असद को सुषमा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आप घबराएं नही आपको सकुशल हम भारत वापस लाएंगे। असद बताते है कि वह इराक से बाहर नही बल्कि मौत के मुँह से बाहर आये थे और उस घड़ी में जो सुषमा स्वराज से मदद मिली वो मदद किसी और से नही मिल सकती थी। असद का कहना हैं कि उनको दूसरी ज़िंदगी विदेश मंत्री द्वारा दी गई जिसके लिए मैं अपनी ज़िंदगी का शुक्रगुज़ार हू। असद के परिवार के गब्बन नवाब जारोकज़ार रोते हुए कहते है कि कल की रात उनके परिवार पर बहुत भारी गुज़रीं और न केवल उनके परिवार बल्कि उनके इस दुनिया से चले जाने पर पूरे देश को बड़ा नुकसान हुआ है।


Conclusion:बता दें कि बीती रात सुषमा स्वराज को दिल का दौरा पड़ने के चलते अस्पताल में अचानक भर्री कराया गया था जहाँ दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन होगया था जिसके बाद से ही देश मे शोक की लहर सी दौड़ गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.