लखनऊ: सहादतगंज थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची की गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की गई थी. गंभीर हालत में उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं परिवार वालों का आरोप है कि गला रेतने से पहले आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.
6 साल की मासूम की हत्या-
- मामला थाना सहादतगंज थाना क्षेत्र का है.
- पीड़ित पिता और मां ने पिता के दोस्त पर मासूम के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
- इसके बाद उसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई.
पीड़ित पिता का कहना है कि दोपहर के समय आरोपी घर आया था. इसके बाद से ही बेटी घर से लापता थी. काफी देर ढूंढने के बाद जब आरोपी के घर पहुंचे तो वहां बच्ची बिस्तर के नीचे नग्न अवस्था में खून से लथपथ पड़ी मिली. इसके बाद उसको ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
पढ़ें:- बेटी से छेड़छाड़ पिता को गुजरी नागवार, युवक को उतारा मौत के घाट
दिनदहाड़े हत्या से इलाके के लोगों में रोष है. इसको लेकर कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है. वहीं गुस्साए स्थानियों ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारे लगाये. इसको देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.