लखीमपुर खीरी: जनपद में नीमगांव थाना क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले में मंगलवार की देर शाम पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, किशोरी से दुष्कर्म के बाद गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट डॉक्टरों के पैनल ने किया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ा ली है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
मृतका के परिजनों ने बताया कि छात्रा 12वीं की स्कॉलरशिप का फार्म ऑनलाइन भरने कस्बे से करीब 5 किमी दूर बेहजम गई हुई थी. वह घर वापस नहींं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. सुबह गांव के कुछ लोगों को छात्रा का शव एक गन्ने के खेत के पास पड़ा मिला, तो परिजनों में कोहराम मच गया. छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. डीएम एसपी ने तुरन्त ही मौके का मुआयना किया. इस मामले में मृतका के परिजनों ने पहले रेप का आरोप लगाया और फिर वह अपने आरोपों से मुकर गए. मामले में अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल ने किया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है. पोस्टमार्टम हाउस पर राजनैतिक लोगों का भी जमावड़ा बना रहा.
एसपी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के साथ रेप की पुष्टि हुई है. युवती की हत्या गला रेतकर की गई है. एसपी ने बताया कि मुकदमे में रेप की धारा बढ़ाई जा रही है. पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं. जल्द ही घटना का खुलासा होगा.